श्री भास्कर राव पेरे पाटील जी " आदर्श सरपंच - गाॅंव पाटोदा ( महाराष्ट्र )
Автор: Shree Krishna Niwas Ashram
Загружено: 2025-11-26
Просмотров: 86
देवभूमि हरिद्वार में माँ गंगा जी के निकटवर्ति श्री कृष्ण निवास आश्रम एवं पूर्णानन्द आश्रम में पधारे श्री भास्कर राव पेरे पाटील जी " आदर्श सरपंच - गाॅंव पाटोदा ( महाराष्ट्र ) ने परमादरणीय पूज्यपाद महामंडलेश्वर श्री १००८ स्वामी गिरिधर गिरिजी महाराज जी का पावन सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त किया 🌺
आज दिनांक 26 नवम्बर 2025 का दिन बड़ा सौभाग्य का रहा, क्योंकि हमारे " श्री कृष्ण निवास आश्रम - हरिद्वार " में एक ऐसे कर्मयोगी एवं अनुशासन के सजीव प्रतिबिम्ब तथा विकास पुरुष सम्माननीय " श्री भास्कर राव पेरे पाटील " आदर्श सरपंच - गाॅंव पाटोदा ( महाराष्ट्र ) ने प्रातः काल भेट दी। जिनके कार्यक्रम व मार्गदर्शन पुरे भारत में ही नहीं विदेशों में भी होते रहते हैं, अतिशय व्यस्तता होते हुये भी अल्प समय भेट देने वे स्वयं आश्रम में पधारें। केवल फोन पर बात होती थी, उन्हें उत्तराखण्ड सरकार ने अपने प्रान्त में ट्रेनिंग ले रहे कलेक्टर लेवल के अधिकारी ऑफीसर, ग्राम प्रधान आदि को मार्गदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया था। बडा आश्चर्य हैं कि जो व्यक्ति प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ आठवीं पास हैं उन्हें इन उच्च शिक्षित अधिकारीयों को मार्गदर्शन के लिए बुलाया जाता हैं। तो आप स्वयं समझ सकते हैं कि उस व्यक्ति की बौद्धिक व कार्यशैली की कैसी क्षमता होगी। महाराष्ट्र में हर पार्टी के मन्त्री उनके पास निवेदन करने आते हैं कि हम आपकी क्या सेवा करें ? केन्द्र सरकार के मन्त्री भी उनसे सलाह लेते हैं और पूर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम एवं प्रतिभाताई पाटील ने स्वयं उनके गाॅंव व कार्यालय को भेट दी थी। समाज राष्ट्र व पर्यावरण तथा धर्म के लिए एक सामान्य मनुष्य क्या कर सकता हैं और विना डिग्री धारी कितना श्रेष्ठ कार्य कर सकता हैं यह उन्होंने कर दिखाया। मार्गदर्शन एवं कहाॅं से मुझे मेरे गाॅंव के लिए कोई नया आदर्श मैं शिख सकुॅं इसके लिए लगबग 23 देशों की वे यात्रा कर चुके हैं। ऐसा ही व्यक्ति हमारे देश का मन्त्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति सरन्यायाधीश कलेक्टर पुलिस आयुक्त जैसे पदों पर होगा तो यह देश स्वर्ग होने में देर नहीं लगेगी। ऐसे युगपुरुष के विषय में अल्प शब्दों में क्या कहें जिनके कार्य और सर्वसमावेशी विचारों की ऊंची आकाश से बड़ी हो। अतः प्रार्थना करते हैं कि भगवान उन्हें स्वस्थ चिरायु प्रदान करें ताॅंकि इस देश के सामान्य जनमानस को दीर्घकाल तक उनका मार्गदर्शन मिलता रहें।
महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी गिरिधर गिरिजी महाराज
श्री कृष्ण निवास आश्रम एवं पूर्णानन्द आश्रम हरिद्वार
संन्यास मार्ग , कनखल, हरिद्वार ( उत्तराखण्ड )
#swamigiridhargirimaharajji
#shreekrishnaniwasashram
#भास्कररावपेरेपाटील #आदर्शसरपंचगाॅंवपाटोदा
#haridwar #uttarakhand #devbhoomi
#harharmahadev #haridwardiaries #haridwartrip #haridwartourism #haridwarcity
#haridwar249401 #ashram #ashramharidwar #treding #reelsvideo #reels #postoftheday
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: