Mumbai Local Train Blast: जब 11 मिनट में 7 धमाकों से दहली थी Mumbai, 189 लोगों की हुई थी मौत|
Автор: Uncut
Загружено: 2021-07-11
Просмотров: 17893
#MumbaiBlast2006 #MumbaiTrainBlast2006 #BlastInMumbai
11 जुलाई 2006. शाम के 6 बजकर 24 मिनट हो रहे थे. चर्चगेट से उत्तर की ओर जा रही मुंबई की लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में खार रोड-सांताक्रूज के बीच अनाचक से एक तेज धमाका हुआ. अभी कोई कुछ समझ पाता कि बांद्रा-खार रोड के बीच भी एक लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में धमाके की खबर आई. फिर तो 11 मिनट के अंदर एक के बाद एक कुल सात धमाके हुए. ये सभी बम के धमाके थे, जिन्हें प्रेशर कुकर में रखकर ब्लास्ट किया गया था. इन बम धमाकों में कुल 189 लोगों की मौत हो गई थी और 824 लोग घायल हो गए थे. कुछ और घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर सितंबर, 2006 में 209 तक पहुंच गई थी. क्या था पूरा मामला बता रहे हैं अविनाश राय
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: