DECODE with Sudhir Chaudhary Live: Donald Trump । Vladimir Putin । Zelenskyy । Narendra Modi
Автор: DD News
Загружено: 2025-08-18
Просмотров: 356150
DD News पर देखिए DECODE with Sudhir Chaudhary — जहाँ होंगे बड़े सवालों पर गहराई से विश्लेषण:
पुतिन का 'ट्रंप कार्ड' DECODE
ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात: सरेंडर या सर्वनाश?
भारत, चीन और रशिया का Troika
'वोट चोरी' की लड़ाई, अब 'महाभियोग' पर आई?
'स्पेस सुपरस्टार' शुभांशु शुक्ला की पीएम मोदी से मुलाकात
उपराष्ट्रपति के लिए सी पी राधाकृष्णन NDA की पसंद क्यों?
आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि रशिया के राष्ट्रपति Vladimir Putin ने प्रधानमंत्री मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की है। जिसमें उन्होंने Alaska में अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump के साथ हुई अपनी मुलाकात के बारे में बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का धन्यवाद करते हुए कहा कि- भारत का हमेशा से यही मानना है कि संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान कूटनीति और संवाद के माध्यम से होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि भारत शांति की सभी कोशिशों का समर्थन करता है। इसके साथ ही भारत और रशिया के बीच सैन्य साझेदारी को और मजबूत करने पर भी बात हुई। इस समय की बड़ी खबरों से समझिए कि भारत..चीन और रशिया के बीच किस तरह से एक नया ग्लोबल ऑर्डर बन रहा है।
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति के बारे में कहते थे, "हम दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं।" मोदी सरकार आज अटल बिहारी वाजपेयी की इसी सोच को अपना रही है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) आज भारत पहुंचे। ये उनकी तीन साल बाद की पहली भारत यात्रा है। इससे पहले वे 25 मार्च 2022 को भारत आए थे, जब रशिया-यूक्रेन युद्ध शुरू हुए कुछ ही हफ्ते हुए थे। अमेरिका और भारत में Tariff War के बीच, चीन के विदेश मंत्री की ये दो दिनों की भारत यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है। आज उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ बैठक की।
आज की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय खबर ये है कि थोड़ी देर के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump की मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy सहित यूरोप के कई नेताओं से होने वाली है। Alaska में राष्ट्रपति Donald Trump और रशिया के राष्ट्रपति Vladimir Putin की मुलाकात के बाद आज की ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने पर बड़ा फैसला हो सकता है।
अगर कोई झूठ बार-बार बोला जाए तो लोग उसे सच मानने लगते हैं। हिटलर ने अपने देश की जनता को भड़काने के लिए वर्ष 1925 में इसका इस्तेमाल किया था। झूठ फैलाने वाली इस सोच को Big Lie कहा जाता है। 100 साल बाद आज भारत में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी देश के चुनावों को लेकर इसी थ्योरी को अपना रही है। राहुल गांधी लगातार देश की चुनावों को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं, चुनावों में वोट चोरी का दावा कर रहे हैं और चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन अब चुनाव आयोग भी इन आरोपों को लेकर बेहद गुस्से में हैं। चुनावों में गड़बड़ी की लड़ाई अब राहुल गांधी Vs मुख्य चुनाव आयुक्त हो चुका है। रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले नेताओं पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भारत लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की और उनका सम्मान बढ़ाया। पीएम मोदी और शुभांशु शुक्ला की ये मुलाकात अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत और विकसित भारत 2047 के विजन की परिचायक है। देश के 146 करोड़ लोगों के लिए गर्व का विषय है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने भारतीय संसद से अपने लिए ऐसे सम्मान की उम्मीद शायद कभी नहीं की होगी।
NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि सार्वजनिक सेवा में सी पी राधाकृष्णन के लंबे अनुभव का लाभ देश को मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा अपने फैसले से लोगों Surprise करते हैं। फिर चाहे वो राष्ट्रपति के लिए द्रौपदी मुर्मू या फिर रामनाथ कोविंद का फैसला रहा हो। प्रधानमंत्री मोदी के हर फैसले में Surprise के साथ खास संदेश भी होता है। 68 साल के सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के पीछे कई सारे Factors हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि वो 40 साल से सार्वजनिक जीवन में हैं, लेकिन वो हमेशा से विवादों से दूर रहे हैं और उनकी छवि एक ऐसा नेता की है, जो सभी को साथ लेकर चलते हैं।
#decode #decodewithsudhirchaudhary #donaldtrump #vladimirputin #volodymyrzelenskyy #narendramodi #sjayshankar #wangyi #rahulgandhi #electioncommission #gyaneshkumar #cpradhakrishnan #DDnews
DD News is India’s 24x7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has established a reputation for delivering balanced, fair, and accurate news.
Subscribe: For more news, go to: / ddnews
Follow DD News on social media:
► WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaJ8...
►English Twitter: / ddnewslive
►Hindi Twitter: / ddnewshindi
►Facebook: / ddnews
►Instagram: / ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: