बचत पर ब्याज़ दर 3% से भी कम, HDFC ने घटाया ब्याज़, कहाँ जाएगा मिडिल क्लास?
Автор: Ravish Kumar Official
Загружено: 14 апр. 2025 г.
Просмотров: 1 261 014 просмотров
HDFC ने बचत पर ब्याज़ दर 3 फ़ीसद से भी कम कर दिया है। ICICI और AXIS बैंक ने 3 प्रतिशत कर दिया है। इस हिसाब से सेविंग अकाउंट में पैसा रखने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। यह मिडिल क्लास के लिए अच्छी ख़बर नहीं है। उधर मनी कंट्रोल ने ख़बर दी है कि दवा बनाने वाली कंपनी रेड्डी लैब ने 25 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने का फ़ैसला किया है। मिडिल क्लास के बुरे दिन आ रहे हैं। बचत पर ब्याज़ नहीं, लोन का ब्याज़ चुकाने की स्थिति में नहीं। वह अब लोन चुकाने के लिए लोन ख़रीद रहा है। क्रेडिट कार्ड से लोन ले रहा था उसके बाद सोना गिरवी रखकर लोन लेने लगा है। दस साल में सैलरी का बढ़ना ठहर गया है। उसकी हालत बहुत ख़राब है। फाइनेंशियल टाइम्स और द हिन्दू में आज मिडिल क्लास की हालत में दो अलग-अलग रिपोर्ट आई है। मिडिल क्लास को अपने आर्थिक मुद्दों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। टैक्स और महंगाई उसकी जेब ख़ाली कर रही है। कच्चे तेल के दाम कम हो गए फिर भी 95 रुपये लीटर पेट्रोल भराना पड़ रहा है। वीडियो देखिएगा, बहुत से सवालों के जवाब मिलेंगे औैर नई नई जानकारियाँ।
Join this channel to get access to perks:
/ @ravishkumar.official

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: