कार पर पलटा बजरी से भरा डंपर, चार की मौत, तीन सगे भाई और एक भतीजे की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल
Автор: CITY NEWS RAJASTHAN
Загружено: 2025-12-18
Просмотров: 1666
A gravel-laden dumper overturned on a car, killing four people, including three brothers and a nephew, and seriously injuring one.
बूंदी। जिले में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में तीन सगे भाई और उनका एक भतीजा शामिल है। हादसा सदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 जयपुर-कोटा मार्ग पर सिलोर पुलिया के पास हुआ। थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि टोंक निवासी पांच लोग गुरुवार शाम करीब 5ः30 बजे क्रेटा कार से टोंक से कोटा जा रहे थे। वे कोटा में रहने वाली अपनी मौसी के पोते के जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बजरी से भरे डंपर का आगे का टायर अचानक फट गया, जिससे डंपर असंतुलित होकर कार पर पलट गया। हादसे में कार, डंपर और बजरी के नीचे दब गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और बजरी हटाने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से डंपर को हटाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार फरीदउद्दीन (45), शिक्षक अजीमुद्दीन (40), मोइनुद्दीन (62) और उनके भतीजे सैफुद्दीन (28) निवासी राज टॉकीज रोड, विवेकानंद स्कूल के पास, टोंक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वसीमुद्दीन (64) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले बूंदी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर एडीएम रामकिशोर मीणा, एसडीएम लक्ष्मीकांत मीणा, एएसपी उमा शर्मा, डीएसपी अरुण मिश्रा, तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद सभी अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां शवों को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा सहित चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान हेमंत त्यागी, पूर्व उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा, पार्षद इरफान इलू, यासीन कुरैशी, बिलाल भाई सहित कई गणमान्य लोग सहायता करते नजर आए। हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात में ही चारों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद परिजन शवों को लेकर बूंदी से टोंक के लिए रवाना हो गए।
#BundiAccident, #RajasthanNews, #RoadAccident, #NH52Accident, #DumperAccident, #TruckAccident, #CarCrash, #FatalAccident, #BundiBreakingNews, #KotaJaipurHighway, #TonkNews, #RajasthanBreaking, #HindiNews, #AccidentNews, #HighwayAccident, #Citynewsrajasthan,
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: