न्यू कानपूर सिटी,गंगा रिवरफ्रंट सहित 2025 में कानपुर के समग्र विकास की कौन सी योजनाएं आने वाली हैं ?
Автор: Civil Er. Jai Kumar Tiwari
Загружено: 2025-06-08
Просмотров: 2511
न्यू कानपूर सिटी,गंगा रिवरफ्रंट सहित 2025 में कानपुर के समग्र विकास की कौन कौन सी योजनाएं आने वाली हैं ? कानपुर विकासप्राधिकरण क़्या कामकरता है ??
Hastags
#news #krida #kda #kdakanpur #kanpurdevelopmentauthority #upscr #upstatecapitalregion #gangariverfront #governmentofuttarpardesh #newkanpurcity #kanpurrealestate #ncrtc #rapidrail #lucknowkanpurexpressway #jai
न्यू कानपुर सिटी बसाने की तैयारी पूरी; 15th अगस्त को 1793 प्लॉट्स के साथ लांच होगी स्कीम, जानिए कैसे करें आवेदन? -
कानपुर: करीब 50 लाख लोग जिस महत्वाकांक्षी योजना शहर के 50 लाख लोग इंतजार कर रहे थे, वह घड़ी आ गई है. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से न्यू कानपुर सिटी को लेकर 143वीं बोर्ड बैठक में बड़ी घोषणा हुई है. केडीए की ओर से इस योजना को लेकर सारा काम पूरा कर लिया गया गया है. 15 अगस्त को न्यू कानपुर सिटी योजना को लांच किया जाएगा. इस योजना में कानपुर समेत पूरे सूबे के लोगों को 1793 प्लाट्स के लिए आवेदन का मौका मिलेगा |
15 अगस्त को होगा लांचः इस योजना में मध्यम, लोअर मिडिल क्लास वर्ग के लिए छोटे-छोटे भूखंड होंगे. 15 अगस्त को लांचिंग के साथ ही सभी आवेदकों को आनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा | क्रीडा के गठन को लेकर अभी शासन से कानपुर के लिए हरी झंडी नहीं मिली है | कानपुर के लिए शासन से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो सकता है| इससे पहले केडीए की बोर्ड बैठक में कमिश्नर की मौजूदगी में उपस्थित सदस्यों ने 15 प्रस्तावों पर सहमति जताई |
50 हजार करोड़ रुपये में बसेगा नया कानपुर: कुछ माह पहले सीएम योगी ने कानपुर के विकास को लेकर 50 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव मांगा था. उस प्रस्ताव को तैयार कर लिया गया है. प्रस्ताव के तहत कानपुर में रिंग रोड, न्यू जेनरेशन इंडस्ट्री मॉडल, आईआईटी कानपुर के पास नॉलेज सिटी, एमएसएमई सिटी, केडीए के मास्टर प्लान के तरह रेडियल रोड्स, सीएम ग्रिड से बनने वाली सड़कें, कई सड़कों को टू से फोर लेन किए जाने समेत कई अन्य प्रस्तावों को शामिल किया गया है | 50 हजार करोड़ रुपये से नया कानपुर बसाना है. सीएम ने उप्र से तीन शहरों का विशेष रूप से चयन किया था. जिनमें मेरठ, मथुरा के बाद कानपुर शामिल था.
पटना की तर्ज पर गंगा रिवर फ्रंट का प्रस्ताव: बहुत जल्द अब जाजमऊ से लेकर गंगा बैराज तक गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण होगा. इसके लिए 10 हजार करोड़ रुपये का बजट तैयार किया जा रहा है. इस रिवर फ्रंट की कुल लंबाई 11.5 किलोमीटर होगी. पटना की तर्ज पर इसे बनाया जाएगा. कुछ माह पहले ही कानपुर के कई अफसरों ने पटना स्थित रिवर फ्रंट को जाकर देखा था और जो चुनौतियां आई थीं, उनकी पूरी जानकारी कर ली थी. पटना जैसा ही रिवर फ्रंट कानपुर में बनाने की योजना है.
कई सौ करोड़ से बनेंगे कई एलीवेटेड व कनेक्टिंग रोड: केडीए की ओर से साल 2025 में कानपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सबसे अधिक रुपये खर्च किए जाएंगे। केडीए की ओर से करीब 1400 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। इसके बाद कई सौ करोड़ रुपये खर्च कर केडीए कानपुर में कई एलीवेटेड व कनेक्टिंग रोड्स तैयार करेगा.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: