Популярное

Музыка Кино и Анимация Автомобили Животные Спорт Путешествия Игры Юмор

Интересные видео

2025 Сериалы Трейлеры Новости Как сделать Видеоуроки Diy своими руками

Топ запросов

смотреть а4 schoolboy runaway турецкий сериал смотреть мультфильмы эдисон
dTub
Скачать

खत्म हुआ 500 साल का इंतजार...राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला।।🛕🚩

Автор: Taj Agro Products

Загружено: 2024-01-22

Просмотров: 4571

Описание:

खत्म हुआ 500 साल का इंतजार...राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला।।
सहप्रपञ्चकल्पितं ह्यनामरूपवास्तवम् ।
निराकृतिं निरामयं भजे ह राममद्वयम् ॥🛕🚩🙏
प्रभु के दिव्य दर्शन!

अयोध्या में आज 500 साल का इंतजार खत्म हो गया. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भ गृह में विराजमान हुए. पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके बाद अयोध्या जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी. इसके बाद राम मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई.
.
.
22 जनवरी 2024 का दिन एक ऐतिहासिक दिन बन गया है. जब राम भक्तों का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया. इस दिन का लोग सदियों से इंतजार कर रहे थे. मुग़ल काल के इतिहास से लेकर राम मंदिर निर्माण के पहले तक कुछ लोगों को मन में राम मंदिर को लेकर संशय था. सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था. जिसके बाद 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने भूमि पूजन कर राम मंदिर की नींव रखी थी.
हो गई राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा


राम मंदिर के गर्भगृह में 18 जनवरी को रामलला की मूर्ति को स्थापित किया था. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गवर्नर आनंदीबेन पटेल और संघ संचालक मोहन भागवत की उपस्थिति में अभिजित मुहूर्त में 12.29 मिनट के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. भगवान राम की मूर्ति की आंखों से पट्टी हटाकर उन्हें दर्पण दिखाया. मंदिर में राम भगवान का बाल्य अवतार रखा गया.

कैसे दिख रहे हैं रामलला

मंदिर के गर्भगृह में पांच वर्षीय राम लाला की मूर्ति रखी गई. ये मूर्ति श्याम रंग की है. जैसे रामचरित और वाल्मीकि रामायण में वर्णन है. मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच और वजन 200 किलो हैं. जिसे जल या दूध चढ़ाने से कोई प्रभाव नहीं होगा. भगवान राम को 108 सोने के सिक्कों वाला हार पहनाया गया.

राम मंदिर से जुड़ी ख़ास बातें

· मंदिर का डिजाइन गुजरात की सोमपुरा परिवार ने तैयार किया.
· मंदिर का पूरा नक्शा परंपरागत नागर शैली के आधार पर बनाया गया है. इस शैली से देश में कोणार्क का सूर्य मंदिर, भुवनेश्वर का लिंगराज मंदिर, ओसियां मंदिर, पुरी का जगन्नाथ मंदिर और खजुराहो का कंदरिया महादेव मंदिर भी बनाए गए हैं.

· तीन मंजिला राम मंदिर में हर मंजिल की ऊंचाई 20 फीट है. पूरे मंदिर को बनाने के लिए 4000 से ज्यादा मजदूरों ने काम किया.

· अभी केवल एक ही मंजिल का निर्माण हुआ है. दिसंबर 2024 तक तीन मंजिला भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

· पहली मंजिल में श्री राम दरबार है.

· पूर्व में मंदिर में प्रवेश के लिए 32 सीढ़ियां, उत्तर भुजा में मां अन्नपूर्णा का मंदिर, दक्षिण में हनुमान मंदिर, दक्षिण पश्चिम में नवरत्न कुबेर टीला पर जटायु प्रतिमा है.

· मंदिर परिसर 2.7 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. जिसमें 57,400 स्क्वायर फीट में मंदिर बना है. मंदिर की ऊंचाई 360 फीट और चौड़ाई 235 फीट है.

· पूरे मंदिर में 392 खंभे और 44 द्वार लगे हैं. सभी खंभों और दीवारों देवी देवताओं की मूर्ति उकेरी गई हैं.

· जमीनी स्तर से मंदिर का फर्श 16.5 फीट और शिखर की ऊंचाई 161 फीट है.

इन चीजों से मिलकर हुआ मंदिर निर्माण

· मंदिर में सोने से चमकते 12 दरवाजों से भक्त प्रवेश करेंगे. सागौन से बने इन दरवाजों पर सोने की मोटी परत चढ़ी है.
· सभी दरवाजों पर चक्र, शंख, हाथी और गदे की कलाकृति है.
· भगवान राम की चरण पादुकाएं एक किलो की सोने से निर्मित है.
· पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे का इस्तेमाल किया गया है.
· मंदिर में लोहे का इस्तेमाल नहीं हुआ.
· नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट बिछाई गई.
· धरती पर कंक्रीट नहीं है.
· मंदिर को भूकंपरोधी बनाया गया है.
· इस मंदिर भवन के आने वाले हजार साल तक टिकने की संभावना जताई गई .
मंदिर परिसर में मिलने वाली सुविधाएं
· पूरे परिसर का अपना पावर स्टेशन हैं.
· मंदिर में वृद्धों और दिव्यांगों के लिए रैम्प व लिफ्ट की व्यवस्था है.
· सामान रखने के लिए भक्तों को लॉकर के साथ चिकित्सा सुविधा भी दी जाएगी.
· अग्निशमन , वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पानी की उचित व्यवस्था है.
· मंदिर के आसपास भक्तों के ठहरने के लिए भी व्यवस्था है.
.
.
23 जनवरी से आम जनता के लिए भी मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे. जिसमें दर्शन का समय सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक मंदिर के कपाट खुले रहेंगे. त्योहारों तथा कुछ ख़ास अवसरों के मौके पर समय बदल सकता है. आरती का समय - सुबह 6:30 बजे, दोपहर 12 बजे और शाम 7:30 बजे होगी.

गर्भगृह में विराजे रामलला #RamMandirAyodhya #RamMandirPranPratishtha श्रीराम #सुस्वागतम्_प्रभु_श्री_राम

खत्म हुआ 500 साल का इंतजार...राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला।।🛕🚩

Поделиться в:

Доступные форматы для скачивания:

Скачать видео mp4

  • Информация по загрузке:

Скачать аудио mp3

Похожие видео

array(0) { }

© 2025 dtub. Все права защищены.



  • Контакты
  • О нас
  • Политика конфиденциальности



Контакты для правообладателей: [email protected]