अंतरास्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में दिल्ली ग़ज़लकारा नमिता नमन और गुरुग्राम से राजपाल यादव करेंगे शिरकत
Автор: Udeeyman news
Загружено: 2025-01-08
Просмотров: 55171
अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में करेंगे शिरकत हरियाणा के राजपाल यादव , दिल्ली ग़ज़लकारा कवयित्री नमिता नमन भी करेंगी शिरकत
दिल्ली NCR से बृजेश मालवीय युगेस्वर की ख़ास रिपोर्ट
महाकाल नगरी उज्जैन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन की रजत जयंती पर गुरुग्राम के वरिष्ठ कवि राजपाल यादव को आमंत्रित किया गया है।-
महाकाल नगरी उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन की रजत जयंती के अवसर पर चल रहे सात दिवसीय ठहाका सम्मेलन के समापन दिवस की पूर्व संध्या पर आगामी 11 जनवरी को देश के नामचीन हास्य व्यंग्य कवियों के साथ गुरुग्राम के वरिष्ठ कवि राजपाल यादव ‘राज’ भी मंच साझा करेंगे।सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष आयोजक डॉ महेंद्र यादव के अनुसार इस सम्मेलन के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अभिनेता तुषार कपूर पद्मश्री डॉ अशोक चक्रधर डॉ कीर्ति काले प्रताप फ़ौजदार एवं अनेक नामी गिरामी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शख़्सियत व कवि मौजूद रहेंगे।इस दौरान लगातार बारह घंटे हास्य व्यंग्य रचनाओं की प्रस्तुतियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनने जा रहा है हरियाणा से वरिष्ठ कवि राजपाल यादव हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगें ।विगत पच्चीस वर्षों से हर वर्ष जनवरी में ठहाका सम्मेलन का आयोजन उज्जैन नगरी में होता है।दिल्ली की ग़ज़लकारा कवयित्री नमिता नमन इस सम्मेलन के संचालन कई वर्षो करती आ रही हैं।रजत जयंती वर्ष होने के कारण इस वर्ष इसे और वृहद् रूप में मनाया जा रहा है ।जिसकी धूम देश विदेश के कोने-कोने तक पहुँच रही है।#उदीयमान न्यूज़#udeeymannews
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: