दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ के महेंद्रसिंह भीटवाडा ने अपने सुपुत्र की बिना लेनदेन और नशामुक्त शादी कराई
Автор: शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स
Загружено: 2025-12-27
Просмотров: 34
इसी बीच गोडवाड के बाली तहसील के भीटवाड़ा ठिकाने के महेंद्र सिंह जी चंपावत ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। महेंद्र सिंह जी दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ भारत के कार्यकारी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह जी चम्पावत के भाई है। विक्रम सिंह जी की प्रेरणा पर महेंद्र सिंह जी ने अपने पुत्र अजयपाल सिंह चंपावत का विवाह बिना किसी लेनदेन के, बिना दिखावा के और नशा मुक्ति शादी करने मन बनाया। उन्होंने वधु के पिता बाड़मेर कोटडी के पाली स्थित गांधीनगर निवासी पर्वत सिंह जी से इस बाबत अनुरोध किया।
दोनों पक्षों की सहमति पर महेंद्र सिंह जी और विक्रम सिंह जी केवल 20 लोगों को बारात में लेकर गए तथा उसमें से 15 लोग बिना नशा के शाकाहारी खाना जीम कर वापस बारात लेकर लौट गए। केवल पांच जनों को वर के साथ रोका।
विक्रम सिंह भीटवाड़ा के अगुवाई में एसडीएम पाली विमलेंद्र सिंह जी राणावत, कांग्रेस नेता यशपाल सिंह जी हेमावास, कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के ओएसडी, जिला चिकित्सालय अधिकारी मनोज पंवार जी भी उपस्थित रहे। एसडीएम विमलेंद्र सिंह जी राणावत ने इस प्रकार के शादी समारोह के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रेरक दिखावा मुक्ति विवाह में दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ भारत के जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह जी गिरवर ने क्षत्रिय समुदाय को प्रेरक संबोधित किया और दहेज व दिखावा मुक्त शादी और नशा मुक्ति करने का प्रोत्साहन किया।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
भारत के प्रमुख राष्ट्रीय निरपेक्ष राष्ट्रीय न्यूज मीडिया शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स से जुड़ने के लिए संपर्क करें -
Office Mobile /Whats App no.– 766555-1947
Hands Phone No.– 0141- 47-999-47
Email ID–[email protected]
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: