व्यापार सभा ने ठाना है सपा सरकार बनाना है खलीलाबाद की यही पुकार पप्पू भईया अबकी बारAkhilesh yadav CM
Автор: @mpsahab
Загружено: 2022-01-06
Просмотров: 69
दिसंबर 23, 2021
पवन छापड़िया को टिकट मिलना लगभग तय !
पार्टी पवन छापड़िया के विश्वास को टूटने नही देगी - जूही सिंह
सन्त कबीर नगर ( खलीलाबाद ) 313 विधानसभा खलीलाबाद के प्रबल दावेदार समाजवादी पार्टी उम्मीदवार समाजसेवी पवन छापड़िया को टिकट मिलना लगभग तय नजर आ रहा है़ । प्रचण्ड बहुमत से जनपद के तीनो विधानसभा " धनघटा , मेहदावल व खलीलाबाद " सीट की जीत का दावा करने वाले जो आज हर समाजवादी नेता की आत्मविश्वास से मुखर आवाज बन चुकी है के समाजवादी नेता श्री छापड़िया द्वारा आयोजित निजी वाटिका राधे गोविन्द मे महिला जन संवाद कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंची समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि पवन छापड़िया के विश्वास को पार्टी टूटने नही देगी । पार्टी व्यापारियो के साथ है़ अगर व्यापार बर्बाद होगा तो देश बर्बाद होगा । इसके पूर्व " व्यापार सभा ने ठाना है सपा सरकार बनाना है " की बुलन्द नारा आयोजित समाजवादी व्यापार सभा उत्तर प्रदेश द्वारा राजधानी लखनऊ मे व्यापारी महाकुम्भ कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को श्री छापड़िया के अगुवाई मे व्यापार सभा द्वारा सम्मानित किया गया था । तब श्री पवन छापड़िया से विशेष राजनैतिक वार्ता हुई थी । इससे कही न कही लगता है़ कि व्यापारी वर्ग से उभरे समाजवादी नेता पवन छापड़िया को 313 विधानसभा खलीलाबाद से टिकट मिलना लगभग तय है़ । राजनैतिक पंडितो की माने तो " पार्टी विश्वास को टूटने नही देगी " की बात टिकट की प्रबल दावेदारी को तय करता है़ ।
उल्लेखनीय है़ कि 313 विधानसभा खलीलाबाद व्यापारियो का प्रमुख केन्द्र है़ साथ ही इसके दायरे मे आने वाला माईनारिटी क्षेत्र सेमरियावा बाजार सहित दुधारा , बाघनगर , सालेहपुर , नौवागाव , चिउटना , टेमा रहमत , कांटे , भुजैनी , पचपोखरी , बेलौहा , भदांह चौराहा , मैनसिर , मगहर आदि व्यापार वर्ग का एक जनाधार क्षेत्र है़ । वही निरन्तर समाजसेवा से जुड़े रहने से श्री छापड़िया की लोकप्रियता आम जनमानस तक है़ । जो एक निश्चित जनाधार को साबित करता है़ ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: