#kelram
Автор: VEDANT KRANTI वेदान्त क्रान्ति
Загружено: 2022-03-26
Просмотров: 9584
#kelram #kailram
#कैलरम #VEDANTKRANTI
मुख्य आयोजक श्री महंत योगी बालकनाथ जी
श्री महन्त पीर योगी विजय नाथ जी कलकत्ता
गांव कैलरम ज़िला KAITHAL
आठमान व शंखा ढाल ऐवं मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा का विशाल भण्डारा
महारुद्र यज्ञ व् विशाल भंडारे का आयोजन
रिपोर्टर जसबीर जस्सी
कैमरा मैन संजू पंवार
बाबा लदाना
#BABARAJPURIJI
#KAITHAL
#CMYOGI
#YOGIADITUNATH
#CMUP
#MUKHYMANTRIYOGI
#MUKHYMANTRIYOGI
#KELRAM
#BABALADANA
महारूद्र यज्ञ का शनिवार को हुआ समापन
-कश्मीर से कन्या कुमारी तक हजारों श्रद्धालु करेंगे शिरकत : बाबा बालक नाथ
जानकारी देते श्री सिद्ध बाबा ठंडू नाथ डेरे के महंत योगी बाबा बालक नाथ व महारूद्र यज्ञ में पूर्ण आहुति डालते संत समाज व श्रद्धालु।
कलायत उपमंडल के गांव कैलरम के श्री सिद्ध बाबा ठंडू नाथ डेरे में क्षेत्र व विश्व शांति के लिए 18 मार्च से शुरू किए गए महारूद्र यज्ञ का शनिवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर महारूद्र यज्ञ में देश व प्रदेश से आए हजारों लोगों ने पूर्ण आहुति डाली वहीं महंत श्री सिद्ध बाबा ठंडू नाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भी की गई।
श्री पीर पूर्ण नाथ हिरोकलां व श्री पीर राजनाथ जी आसन उझाना की अध्यक्षता में आयोजित संत सम्मेलन की अध्यक्षता में शंखा ढाल के दौरान संत समाज के चारों पंथों आठमान धारी पीर व समस्त कल्याणी पंथ केदेशभर से 5 हजार से ज्यादा अनंत संत के साथ-साथ कश्मीर से कन्या कुमारी तक हजारों श्रद्धालु शिरकत करेंगे। इसके साथ साथ प्रदेश व देश भर से हजारों
श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण करेंगे। शंख छाल के दौरान देश भर से पहुंचने वाले आठमान धारी पीर व समस्त कल्याणी पंथ के संतों व श्रद्धालुओं के साथ पूरे गांव में 5 से 8 क्विंटल फूलों की हैलिकाप्टर से पुष्प वर्षा कर सम्मान करेंगे। संत समाज सम्मेलन में 27 मार्च को यू.पी. के सीएम महंत योगी आदित्यनाथ के पहुंचने की पूरी उम्मीद थी लेकिन उनके शपथ ग्रहण समारोह व मंत्रिमंडल विस्तार देरी से होने के
कारण समय की कमी के चलते उनका प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
जिला कैथल के गांव कैलरम में पहली बार इतने बड़े व भव्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करोड़ों रुपए से अधिक की राशि खर्च होगी। गांव के पूर्व सरपंच पवन कुमार, पूर्ण शर्मा ने बताया कि विशाल संत सम्मेलन में जहां गांव कैलरम व तितरम गांव के हर घर के लोग अपना योगदान दे रहे हैं वहीं हलके के 44 गांव के लोगों को निमंत्रण दिया गया है।
ये महंत होंगे विशिष्ट व मुख्यातिथिः
संत सम्मेलन के आयोजक महंत बाबा योगी बालक नाथ व महंत पीर योगी विजय नाथ कलकत्ता ने बताया कि संत सम्मेलन में जहां रविवार को शंखा ढाल के दौरान श्री 12 के महंत कृष्ण नाथ महाराज व श्री 18 के महंत सेवा नाथ महाराज विशिष्ट अतिथि होंगे वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर अस्थल बोहर के महंत श्री पीर बालक नाथ जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत श्री योगी आदित्य नाथ जी, श्री पीर पूरण नाथ जी हीरो कलां, श्री पीर राजनाथ जी आसन उझाणा व श्री श्री 1008 ब्रहमलीन पीर सुरजई नाथ को आमंत्रित किया है।
विश्व शाति के लिए किए गए महारुद्र यज्ञ का
हुआ समापन, मूर्ति-प्राण प्रतिष्ठा की स्थापनाः महंत श्री सिद्ध बाबा ठंडू नाथ डेरे के महंत बाबा बालक नाथ ने बताया कि 18 मार्च को विश्व शांति के लिए शनिवार को महारुद्र यज्ञ का हुआ समापन हो गया तथा 131 फुट के बनाए गए भव्य मंदिर में श्री सिद्ध बाबा ठंडू नाथ व 30 अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापना की गई है।
महंत योगी बालकनाथ ने बताया कि डेरे का इतिहास सैकड़ों साल से ज्यादा पुराना है। 450 साल पहले श्री सिद्ध बाबा ठंडू नाथ ने जिंदा समाधि ले ली थी। उसके बाद से डेरे की बहुत ज्यादा मान्यता है। हर रविवार को यहां ग्रामीण पूजा करने आते हैं।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: