Untitledस्वीट कॉर्न का झटपट नाश्ता 🌽 | 5 मिनट की आसान रेसिपी
Автор: Gher ka khana
Загружено: 2025-12-16
Просмотров: 39
आज मैं आप सभी के साथ शेयर कर रही हूँ स्वीट कॉर्न का बहुत ही आसान और टेस्टी नाश्ता 🌽
यह रेसिपी कम समय में बन जाती है और स्वाद भी जबरदस्त आता है 😋
इसे आप सुबह के नाश्ते, बच्चों के टिफिन या शाम की हल्की भूख में आराम से बना सकते हैं।
---
🧺 सामग्री (Ingredients):
• स्वीट कॉर्न – 2 पैकेट
• प्याज – 1 कटोरी (बारीक कटा हुआ)
• टमाटर – 1 कटोरी (बारीक कटा हुआ)
• लहसुन – 50 ग्राम (बारीक कटा हुआ)
• जीरा – 1 टेबलस्पून
• पास्ता मसाला – स्वाद अनुसार
• तेल – जरूरत अनुसार
• नमक – स्वाद अनुसार
---
👩🍳 बनाने की विधि (Short Method):
सबसे पहले कढ़ाही में तेल गरम करें और उसमें जीरा डालें।
अब प्याज और लहसुन डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
इसके बाद टमाटर डालकर अच्छे से पकाएँ।
अब इसमें 2 पैकेट स्वीट कॉर्न डालें, पास्ता मसाला और नमक डालकर अच्छे से भून लें।
सभी चीज़ें मिल जाने के बाद कुकर में एक सिटी लगाएँ।
सिटी निकलने के बाद गैस बंद करें।
अब आपका स्वीट कॉर्न का स्वादिष्ट नाश्ता तैयार है 🌽😋
---
वीडियो अच्छा लगे तो लाइक करें, शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें ❤️
धन्यवाद 🙏
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: