Param pujya Pandit Pradeep Mishra ji dwara varnit,shiv, ko pane ka ka ekmatra upay 🙏maha shiv puran🙏
Автор: we can do
Загружено: 2021-05-10
Просмотров: 140330
शिव मेरे शंभू मेरे भोले नाथ सबके है और शिव पुराण भी सबके लिए है , इससे कोई भी अछूता ना रहे इसके लाभों से इसके उपायों से जिसका भी उद्धार हो सके , शिव ही करने वाला है , शिव ही बताने वाला है , शिव ही हर चीज हर तक पहुंचाने वाला है , आप और मैं हम कोई नहीं है, जो शिव चाहता है वही होता है, वही हो रहा है। ।। हर हर महादेव।।
Disclaimer
हर हर महादेव ओम नमः शिवाय कैसे हैं सारे भक्तों आशा है आप सभी शंभू भोलेनाथ की कृपा में होंगे
आज मार्च 2021 को मेरे शंभू भोलेनाथ की शिव महापुराण का जजमान बनने का मौका मिला अवसर मिला।
जजमान बनने के अंतर्गत शिव पोथी उठाने का भी मुझे अवसर प्राप्त हुआ ।
शिव पोथी उठाकर ऐसा लगा मानो स्वयं शंभू मेरे सिर पर विराजमान हो।
यहां बैठकर ही एहसास हुआ कि जो इस शुभ पोथी की बातें हैं ज्यादा से ज्यादा सब लोगों तक पहुंचाई जा सके
शिव पुराण जो उपाय हैं जो पूज्य परम पंडित जी अपने मुख से बताते हैं आप लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच सके
यहां 7 दिन कथा में रहकर लोगों से मिलकर लोगों से बात करके अपने शंभू की भक्ति में ऐसे खो गई मन में उसने एक उम्मीद जगा दी एक राह दिखा दी कि आप लोगों तक मेरे शंभू भोलेनाथ की हर बात पहुंचे
मेरा शंभू भोलेनाथ मेरा शिव और मेरे शिव की शिव पुराण सबके लिए है उसमें कोई भेदभाव नहीं है बहुत से लोग है जिन तक यह वीडियो शंभू ही पहुंचाना चाहते हैं मैं बस एक आधार हूं जिसका भला शंभू करना चाहते हैं उन तक शंभू स्वयं पहुंच जाते हैं फिर आधार कोई भी हो
हर हर महादेव
🙏श्री शिवाय नमस्तुभ्यं🙏🌼🌷
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: