एक पत्ते से बहुत सारे पौधे तैयार करो फ्री में 🌳🪴🌱🍀☘️
Автор: Archana ka garden
Загружено: 2025-10-04
Просмотров: 28
#gardening गमले की मिट्टी में चींटियां, मिलीपेड, सफेद कीड़े या अन्य छोटे-छोटे कीड़े लगना एक आम समस्या हैं, जो मिट्टी के साथ-साथ पौधों को भी खत्म कर देते हैं।
♦️ मिट्टी में लगे कीड़ों को भगाने का घरेलू उपाय :-
✅ नीम का पानी स्प्रे करें :
नीम का पानी मिट्टी में मौजूद फंगस ग्नैट्स, मिट्टी के कीड़े और हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने का प्राकृतिक तरीका है। नीम की कुछ पत्तियों को 1 लीटर पानी में उबालकर ठंडा करें और स्प्रे बोतल में भरकर गमले की मिट्टी और प्लांट की जड़ों के आस-पास स्प्रे करें। सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से मिट्टी में कीड़े खत्म हो जाते हैं।
✅️ हल्दी पाउडर का उपयोग करें :
हल्दी में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। मिट्टी की ऊपरी परत पर हल्का हल्दी पाउडर छिड़कने से मिट्टी में फंगस और कीड़े पनपने से रुकते हैं। हल्दी मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाती हैं।
✅️ दालचीनी पाउडर डालें :
दालचीनी पाउडर एक नेचुरल एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल एजेंट है, जो मिट्टी में छोटे-छोटे कीड़ों, मच्छर के लार्वा और फंगस को पनपने से रोकता हैं। गमले की मिट्टी की ऊपरी सतह पर दालचीनी पाउडर छिड़कें। यह मिट्टी में नमी को बैलेंस रखने और फंगस को बढ़ने से रोकने में मदद करता है।
✅️ नीम खली का उपयोग करें :
नीम खली एक प्रभावी नेचुरल कीटनाशक हैं। गमले की मिट्टी में एक-दो मुट्ठी नीम खली मिलाने से मिट्टी में छिपे कीड़ों और उनके लार्वा को खत्म करने में मदद करता है और मिट्टी में दुबारा कीड़े पनपने से भी रोकता है।
✅️ गार्लिक स्प्रे बनाएं :
लहसुन की तेज गंध और उसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व मिट्टी में कीड़ों को मारने और भगाने में मदद करते हैं। चार-पाँच लहसुन की कलियां पानी में पीसकर उसमें 1 लीटर पानी मिलाएं और 6-7 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भरकर मिट्टी पर छिड़कें। सप्ताह में 1-2 बार गार्लिक स्प्रे का उपयोग करने से मिट्टी में कीड़े खत्म होते हैं और प्लांट को प्राकृतिक सुरक्षा मिलती है।
✅️ मिट्टी को धूप में सुखाना :
अगर मिट्टी में कीड़े ज्यादा हैं, तो गमले की मिट्टी को बाहर निकालकर 2-3 दिनों तक तेज धूप में फैला दें। धूप में मिट्टी सुखने से उसमें मौजूद कीड़े, लार्वा और फंगस मर जाते हैं। मिट्टी पूरी तरह सूखने के बाद ही दोबारा गमले में डालें। इस प्रक्रिया से मिट्टी में बैक्टीरिया और हानिकारक जीवाणु भी मर जाते हैं।
इन उपायों से मिट्टी में फंगस और हानिकारक कीड़े खत्म हो जाएंगे और आपका प्लांट हरा-भरा और हेल्दी बना रहेंगा। अगर जानकारी उपयोगी लगी हो तो पोस्ट को लाइक करके हमारे फेसबुक पेज को फॉलो जरूर करें, धन्यवाद
#plantcare #plantcaretips #gardeningtips #Informative #indiasgardening #viral
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: