महादेव आए बाल कृष्ण के दर्शन को || एक जोगी आयो रे तेरी द्वार दिखा दे मुख लाल का ||
Автор: Om Namah Shivay Ashram
Загружено: 2021-08-13
Просмотров: 8115
नारद जी भगवान शिव के पास जाते हैं और श्री कृष्ण के बारे में बताते हैं तो भगवान शिव भी एक जोगी का वेश धारण कर भिक्षा के बहाने श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुँच जाते हैं। भगवान शिव जब ब्राह्मण रूप मैं श्री कृष्ण के दर्शन हेतु गोकुल आते हैं तो मैया यशोदा उनके लिए भिक्षा लाती हैं। भिक्षा में शिव को जब मैया यशोदा हार देती है तो भगवान शिव हार लेने माना कर देते हैं और कहते हैं की मुझे सिर्फ़ भिक्षा के तौर पे श्री कृष्ण के दर्शन कर दो। यशोदा मैया डर जाती है और माना कर देती हैं और जाने के लिए कहती हैं। तब पुरणमासी काकी आकर यशोदा को मनाती है की एक बार साधु को कान्हा के दर्शन कर दे तो वो मान जाती है और श्री कृष्ण को बाहर ले आती हैं। भगवान शिव श्री कृष्ण से मिलकर वापस चले जाते हैं। महादेव जब वहाँ से जाते हैं तो अपने चरणों को छाप वहाँ छोड़ जाते हैं जिसे देख यशोदा और नंदराय समझ जाते हैं की ये कोई आम ब्राह्मण नहीं थे कोई दिव्य पुरुष थे।
🌹🌹🌿सभी कष्टों का निवारण 🌿🌹🌹
🌹🌹🌿सभी को भोजन 🌿🌹🌹
🌹🌹🌿सभी का सेवा🌿🌹🌹।
🌹गरीबो व दीन दुखियों के मसीहा हमारे प्रभु जी🌹
🌹🌹🌿सभी कष्टों का निवारण 🌿🌹🌹
🌹🌹🌿सभी को भोजन 🌿🌹🌹
🌹🌹🌿सभी का सेवा🌿🌹🌹
🌹ॐ नमः शिवाय शिव मंदिर प्रयागराज🌹
🌹ॐ नमः शिवाय शिव मंदिर कानपुर🌹
🌹ॐ नमः शिवाय शिव मंदिर लखनऊ🌹
🌻ओम नमः शिवाय शिव शक्ति धाम प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ में है जहा आज भी भोलेनाथ जी का सुंदर भजन कीर्तन आरती और ओम नमः शिवाय का जाप भक्त लोग करते हैं और भोलेनाथ प्रभु जी के कृपा मिलती है।
ॐ नमः शिवाय विश्व मे प्रसिद्ध विशाल भोले नाथ जी का भंडारा संगम तट प्रयागराज के पावन धरती पर हमारे प्रभु जी के द्वारा 36 वर्षों से माघ मेला व कुंभ मेला में 24 घंटे चलाया जा रहा है ये भगवान का प्रसाद दीन दुखियों, साधु, महात्मा, तीर्थयात्रियों के लिए चलाया जा रहा है।
🙏प्रभु जी का उद्देश्य🙏
कोई भूखा रहने ना पाए,
कोई भूखा जाने ना पाए,
कोई भूखा सोने ना पाए।
ॐ नमः शिवाय शिव शक्ति धाम व शिव मंदिर जहां पर आप ॐ नमः शिवाय मंत्र के जाप व प्रभु जी के आशीर्वाद से सभी कष्टों का निवारण होता है।
Address (पता) -
🌻ऊँ नमः शिवाय शिव शक्ति धाम ई सी सी कालेज के पीछे गऊघाट , पुराने यमुना पुल के पास, प्रयागराज । दिन गुरुवार ।
🌻ऊँ नमः शिवाय शिव शक्ति धाम विज्ञान खंड ४ गोमती नगर विस्तार - मल्हौर , लखनऊ । दिन रविवार, सोमवार ।
🌻ऊँ नमः शिवाय शिव शक्ति धाम रामा देवी चौराहे से संगनिवा रोड काशी राम आवास योजना कानपुर ।
दिन शनिवार ।
PLEASE LIKE SHARE & SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL.
/ @omnamahshivayashram
INSTAGRAM - https://www.instagram.com/
FACEBOOK - https://www.facebook.com/
#OMNAMAHSHIVAYASHRAM #SHIVLEELA #BHAKTISAGAR #EKJOGIAAYORETEREDWAR
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: