वमलेश्वर में भयानक बारिश के कारण नाव सेवा हुवा बंद | समंदर पार कर्नेकेलिये टिकट कहा से ले
Автор: Mr RAM-G Vlog
Загружено: 2025-11-22
Просмотров: 699
**📌 दिन 57 - 58 | 30 & 31 अक्टूबर 2025
🌧️ सदाकत वाले मंदिर में 3 दिन… फिर बारिश, संघर्ष और वमलेश्वर की ओर कठिन यात्रा**
आज हमारी परिक्रमा की शुरुआत ही एक अनोखे अनुभव से हुई।
हम एक ऐसे मंदिर में पहुँचे जहाँ आमतौर पर कोई रुकता नहीं…
क्योंकि वहाँ सदाकत थी — एक गहरी, रहस्यमयी शांति और एकांत।
लेकिन हम वहीं 3 दिन रुके, क्योंकि हम सब बीमार थे।
माँ नर्मदा की छाया में, उसी निर्जन स्थान ने हमें स्वास्थ्य दिया।
स्वस्थ होते ही हमने वमलेश्वर की यात्रा के लिए नाव से रवाना होने का निर्णय लिया,
क्योंकि हमें समुद्र और माँ नर्मदा का विशाल संगम देखने की तीव्र इच्छा थी।
परंतु मौसम ने साथ नहीं दिया —
लगातार होती भयानक बारिश के कारण हम केवल 5 किलोमीटर ही आगे बढ़ पाए।
फिर हम पहुँचे हनुमान गढ़ी,
और जैसे ही पहुँचे, बारिश और भी तेज़ होने लगी…
ऐसा लगा मानो आकाश पूरा अपना भार धरती पर उँडेल देना चाहता हो।
हमने निर्णय लिया कि आज आगे नहीं बढ़ सकते —
और वहीं एक पूरा दिन हनुमान गढ़ी में रुके।
अगले दिन सुबह-सुबह फिर से वमलेश्वर की ओर निकल पड़े।
लेकिन रास्ते में जो दृश्य देखा, उसने दिल दहला दिया —
भारी बारिश ने किसानों का सब कुछ चौपट कर दिया था।
उनका पूरा धान-चावल किलोमीटरों तक हाईवे पर बिखरा पड़ा था,
जैसे प्रकृति स्वयं रो रही हो।
क्या हम वमलेश्वर तक पहुँच पाए?
क्या नाव मिली या नहीं?
इन सारे सवालों के जवाब आपको आज की वीडियो में पूरी तरह देखने को मिलेंगे।
नर्मदे हर 🙏
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: