UOU_बी॰ए॰ योग ऑनर्स (BAY-24) तथा एम॰ए॰ योग (MAY-24) अनिवार्य परामर्श सत्र/ कार्यशाला
Автор: Pragati Saklani
Загружено: 2025-11-12
Просмотров: 78
सूचना : योग विभाग के शिक्षार्थियों हेतु 10 दिवसीय अनिवार्य परामर्श सत्र/ कार्यशाला (आदर्श अध्ययन केंद्र-16000)
शिक्षार्थी सहायता केंद्र 16000 के बी॰ए॰ योग ऑनर्स (BAY-24) ) प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर तथा एम॰ए॰ योग (MAY-24) प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत शिक्षार्थियों हेतु 10 दिवसीय अनिवार्य परामर्श सत्र/ कार्यशाला का आयोजन 25/11/2025 से विश्वविद्यालय मुख्यालय, हल्द्वानी में किया जा रहा है । 10 दिवसीय अनिवार्य परामर्श सत्र/ कार्यशाला पूर्ण करने के उपरांत ही शिक्षार्थी 05 दिवसीय कार्यशाला व प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रतिभाग कर सकेगा । ऐसे शिक्षार्थी जो किसी कारणवश अपने अध्ययन केंद्र में 10 दिवसीय कार्यशाला पूर्ण नहीं कर पाये हैं वे इस 10 दिवसीय अनिवार्य परामर्श सत्र/ कार्यशाला में प्रतिभाग कर सकते हैं ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: