RSTV Vishesh - 17 March 2020: Sheikh Mujibur Rahman | बंगबंधु
Автор: Sansad TV
Загружено: 2020-03-17
Просмотров: 63543
1947 में बंटवारे के बाद जब पाकिस्तान का जन्म हुआ। तब वो दो हिस्सों में बंटा हुआ था। पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान जो बाद में बांग्लादेश बना। अपने अस्तित्व में आने के बाद से ही पश्चिमी पाकिस्तान ने पूर्वी पाकिस्तान पर अत्याचार, शोषण और जुल्म ढाना शुरू कर दिया। पूर्वी पाकिस्तान के लोगों का दमन और उनकी संस्कृतियों को नष्ट करने में पश्चिमी पाकिस्तान ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और जब बांग्ला भाषी लोगों ने भेदभाव के ख़िलाफ अपना विरोध जताया तो बदले में उन्हें गोलियों की बौछार मिली लाखों हत्याएं और बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दिया गया। लेकिन उस बेहद कठिन समय में एक करिश्माई व्यक्ति लगातार बिना झुके बिना रूके लड़ रहा था और वो तब तक लड़ता रहा जब इस बंगाली अस्मिता से जुड़े आंदोलन को मंज़िल तक ना पहुंचा दिया एक अलग राष्ट्र स्थापित ना कर दिया। भारत ने इस अस्मिता की लड़ाई में पूर्वी पाकिस्तान का साथ देकर मानवता का धर्म निभाया और आख़िरकार वो दिन भी आया जब पूरी दुनिया के मानचित्र पर एक नया देश उभर कर सामने आया जिसका नाम था बांग्लादेश और उस व्यक्ति का नाम था शेख मुजीबुर रहमान। जिनको बांग्लादेश का राष्ट्रपिता औऱ बंगबंधु भी कहा जाता है। उन्हें बांग्लादेश का राष्ट्रपति औऱ प्रधानमंत्री भी बनाया गया। विशेष के इस अंक में हम बात करेंगे बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की, बांग्लादेश मुक्ति आंदोलन की और बांग्लादेश बनने में भारत की भूमिका की.....
Anchor - Vaibhav Raj Shukla
Producer - Ritu Kumar, Abhilasha Pathak
Production - Akash Popli
Reporter - Bharat Singh Diwakar
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Video Editor - Ravi Shukla, Pitamber Joshi, Satish Chandra
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: