ड्रोन स्टेप्स
Автор: Technical Hamesha
Загружено: 2025-01-10
Просмотров: 95
आजकल वीडियो की टेक्नोलॉजी बेहतर से बेहतरीन होती जा रही है और अच्छे वीडियो बनाने के लिए नए-नए गैजेट्स का इस्तेमाल भी हो रहा है ऐसा ही एक गैजेट होता है ड्रोन कैमरा।
ड्रोन कैमरा वैसे तो बहुत उपयोगी है लेकिन अगर इसको सही तरीके से इस्तेमाल करना नहीं आया या इसको उड़ाना नहीं आया तो कई बार आपको नुकसान भी हो सकता है और अच्छे वीडियो या अच्छे फोटो भी नहीं आते साथ ही साथ आपका ड्रोन भी खराब हो जाता है इसे गैर वगैरा टूट सकते हैं और यह आपकी पहुंच से दूर भी जा सकता है।
इसलिए बहुत जरूरी है कि ड्रोन कैमरा इस्तेमाल करने से पहले ड्रोन को अच्छी तरह से इस्तेमाल करना आ जाए इस्तेमाल करने में बहुत आसान होता है एक रिमोट कंट्रोल होता है और रिमोट कंट्रोल में दो कंट्रोल हैंडल्स होते हैं बाएं तरफ का और दाएं तरफ का उसके अलावा इसमें 10 स्विच या 10 बटंस और होते हैं दो एंटीना होते हैं सामने की तरफ दो स्विच होते हैं या दो बटन होते हैं जिनकी मदद से लेफ्ट फ्रंट बटन की मदद से ड्रोन की स्पीड कंट्रोल होती है और राइट वाले से आप उसकी पूरी तरह से घूम सकते हैं और जो दो कंट्रोल नॉब्स है दाएं और बाएं वाली बड़ी वाली उसकी बाय वाली की मदद से आप ड्रोन को उसकी दिशा परिवर्तित कर सकते हैं फ्रंट को बैक कर सकते हैं मतलब उसका मुखड़ा आगे से दाएं बाएं या पीछे कर सकते हैं और दाहिने वाले कंट्रोल से उसको स्थिर किया जा सकता है मतलब आप दाएं तरफ मोड़ सकते हैं इस दिशा में बाई तरफ घूम सकते हैं आगे ले सकते हैं पीछे ले सकते हैं।
बाकी एक ऑन ऑफ का स्विच होता है और जो 6 बट 8 बटन और बजाते हैं उनकी मदद से आप वन टेक स्वीट वन टेक ऑफ वन बटन टेक डाउन और आगे ले जाना पीछे ले जाना दाएं ले जाना बाय ले जाना यह सब कर सकते हैं।
ड्रोन कंट्रोल में तीन डबल ए साइज की बैटरी लगती है जिसकी मदद से आप इसका उपयोग कर पाते हैं और इस्तेमाल करने से पहले इसको ड्रोन से कनेक्ट करने के लिए बाएं तरफ का जो कंट्रोल स्विच होता है उसको ऊपर की तरफ करते हैं तो यह उसे कनेक्ट हो जाता है और कैलकुलेट करने के लिए दाएं और बाएं दोनों स्विचस को एक साथ नीचे की तरफ दबाते हैं जिससे कि ड्रोन की लाइट स्थिर हो जाती है और यह सेलिब्रेट हो जाता है उसके बाद यह पूरी तरह से आपके रिमोट कंट्रोल के कंट्रोल में रहता है।
जहां तक ड्रोन का सवाल है ड्रोन में एसेसरीज के रूप में प्रोपेलर प्रोटेक्टर कर आते हैं वह लगाने से थोड़ा सा स्थिर रहता है यह थोड़ा सा वजन भी बढ़ जाता है और कंपनी के हिसाब से आई 88 का फ्लाइट टाइम 20 से 25 मिनट होता है इसमें दो बैटरी जाती है एक आप इस्तेमाल करते हैं दूसरा स्टैंडबाई में रहती है दोनों को एक साथ आप चार्ज करके रख सकते हैं तो कुल मिलाकर आपको 50 मिनट का फ्लाइट टाइम मिल जाता है और रिचार्जेबल बैटरी होती है तो उसको रिचार्ज आप घर में ही कर सकते हैं किसी भी टाइप ए टू माइक्रो एचडी एडेप्टर से।
और ड्रोन में फ्लैशलाइट भी है तो और दो कमरे होते इसमें एक फ्रंट में और एक नीचे की तरफ एचडी रिकॉर्डिंग करता है तो आज के वीडियो में आपको देखने को मिलेगा कि ड्रोन को किस तरह से फ्लाई किया जाता है दाएं बाएं आगे पीछे ऊपर नीचे सभी दिशाओं में कंट्रोल करना आज के वीडियो में बताया गया। ड्रोन कैसे उड़ाएं और कैसे कंट्रोल करे
Viewers queries
How to fly drone
How to control drone
How to give directions to drone
Difficulties in flying drones
Precautions during flying drones
Flying drones inside a room
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: