श्री अनोपस्वामीजी का मेला धाखा परबत सिंह का उध्बोधन anopdasji ka mela dhakha prabhat singh ka
Автор: NAKLANG MUSIC CENTER INDIA
Загружено: 2018-03-02
Просмотров: 89371
👉 श्री अनोपस्वामीजी महाराज का मेला धाखा गुजरात
📑 किताब जगत हितकारिणी से अवगत करवाते हुए परबतसिंह रौठोड सांडेराव द्वारा उध्बोधन।
🙏 जल,जमीन, व जीवो को बचाने के बारे में अवगत करवाया गया जिससे संसार के जीवों को सुख शांति मिले व कच्ची उमर में मरने वाले बच्चो को बचा सकते है इस बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
🕉️ धाखा धानेरा गुजरात सत्संग समाहरोह में मालिक जल परमेश्वर की पहचान करवाई गहि व ज्योति स्वरूप, निरंजन, निराकार मालिक परमेश्वर रोशनी की पहचान करवाई व रोशनी से अवगत करवाया आज संसार मे मालिक से अवगत करवाना इसलिए आवश्यक है क्योंकि संसार परमेश्वर को भूल गया है और रावण की तरह पर सौदागर महाजन के जाल की माला फेर रही है और मालिक की कुदरत कुदरत बयान करते है और मालिक को दोष देते है जबकि मालिक किसी को भी कच्ची उम्र में नही मारता है।
☸️ जीवो को तारने वाला तो परमेश्वर होता है आदमी बन्दा परमेश्वर नही बन सकता
👼 मालिक की भगति करने से सेंस हजार बुद्धि आती है व बत्तीस लक्षण आते है।
🙏 परमेश्वर का नाम लेने से अपने जीव का भला कर सकते है दुसरो का भला परमेश्वर के कोई नही कर सकता है।
जय परमेश्वर
जय धरती माता
जय नकलंग देव
जय रिजक देव
जय गौ माता
🙏🙏🙏🙏
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: