🌺 प्रार्थना यही है मेरी हनुमान जी।। मंगलवार स्पेशल बाला जी भजन। Prathna yahi Hai Meri Hanuman Ji...
Автор: Saanvi official
Загружено: 2025-11-17
Просмотров: 3105
प्रार्थना यही है मेरी हनुमान जी।। मंगलवार स्पेशल बाला जी भजन। Prathna yahi Hai Meri Hanuman Ji...#hanuman #hanumanji #bhajankirtan #balaji #bala #bhajanmarg #bhaktisong #withlyrics #lyrics
प्रार्थना है यही
मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी
अब हाथ धर दीजिए,
राम सीता का दर्शन
कराके मुझे,
मेरे सपने को साकार
कर दीजिए,
दुःख देते मुझे
मेरे ही पाप है,
मेरे मन में है क्या
जानते आप है,
आप हर रुप है
इसलिए कर कृपा,
मेरी हर एक संकट को
हर लिजिए,
मैं भावुक तो हूँ
पर नहीं भक्त हूँ,
इसी कारण तो विषयों में
आसक्त हूँ,
वासना मुक्त कर
मेरे मन को प्रभु,
राम सीता की भक्ति से
भर दीजिए,
तन निरोगी रहे
धन भी भरपूर हो,
मन भजन में रहे
द्वंद्व दुःख दूर हो,
कर्ज भी न रहे
मर्ज भी न रहे,
फर्ज निभता रहे
ऐसा वर दीजिए,
मैं कथा भी कहूँ
तो सियाराम की,
मैं भगति भी करूँ
तो सियाराम की,
सृष्टि राजेश दिखें
सियाराममय,
दास की दृष्टि में वो
असर दीजिए,
प्रार्थना हैं यही
मेरी हनुमान जी,
मेरे सर पर भी अब
हाथ धर दीजिए
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: