GK TRICK | भारत की प्रमुख जांच समितियाँ एवं आयोग (भाग-1), Famous Enquiry Committees & Commissions
Автор: GK with VK
Загружено: 2017-12-25
Просмотров: 150940
GK with VK
GK Tricks in Hindi
(भाग-1/2)
भारत में गठित प्रमुख जांच समितियाँ एवं आयोग याद करने की ऐसी ट्रिक जिसे सिर्फ आपको एक बार ध्यान से समझ कर याद कर लेना है इसके बाद वह कभी नहीं भूलेगी !
(Part-1/2)
Easy and Latest trick to remember the Famous Enquiry Committees and Commissions.
इस Video/Trick का Part-2/2 (अंतिम भाग) देखने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें -
• GK TRICK | भारत की प्रमुख जांच समितियाँ एव...
दोस्तों अगर सच में ट्रिक अच्छी लगी हो तो एक like कर दें । इस Like को मैं आपके द्वारा मुझे दिया गया support एवं प्रोत्साहन समझूँगा ।
साथ ही इस वीडियो या चैनल का Link ज्यादा से ज्यादा Social Media Platforms जैसे Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram आदि में बने groups में एवं अपने मित्रों के बीच शेयर करें जिससे उन मित्रों को भी फायदा पहुंच सके जो पढ़ना चाहते हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त संसाधन एवं सामग्री उपलब्ध नहीं है ।
ध्यान दें दोस्तों अगर आप दूसरों का भला सोचेंगे तो आप का भला ऊपर वाला खुद करेगा । इसलिए सबकी मदद करें । इस गलतफहमी में ना रहें कि इससे आपके प्रतिद्वंदी बढ़ जाएंगे । अगर मैं ये सोचता तो पढ़ाई करते करते tricks बनाकर सबके साथ शेयर नही करता ।
इसी तरह के नए Trick का अलर्ट सबसे पहले Free में अपने मोबाइल में प्राप्त करने के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब करने के साथ साथ bell 🔔(घंटी) के निशान पर जरूर क्लिक करें अन्यथा नए ट्रिक का अलर्ट आपको नही मिल पायेगा ।
Hello Friends !
Welcome in this Youtube Channel !
दोस्तों मैंने अपने Exam Preparation के दौरान कुछ GK Tricks बनाए थे एवं कुछ इधर उधर से collect करके याद किये थे । अब वो सारी ट्रिक्स जो मैंने बनाई थी और collect की थी उनको एवं साथ ही कुछ नई tricks बना कर एक वीडियो के रूप में youtube चैनल 'GK with VK' के माध्यम से youtube में अपलोड कर रहा हूँ ताकि ये आपके भी काम आ सके । आप इसे अपने उपयोग में ला सकते हैं जिससे आपके समय की बचत भी होगी और आपको तथ्यों को याद करने के लिए ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ेगी । अब मैं ऐसे ट्रिक्स बना कर शेयर करूँगा एवं इसी के माध्यम से आप सभी से जुड़कर आगे भी परीक्षा की तैयारी करता रहूंगा । उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा ।
मेरे द्वारा YouTube के 'GK with VK' Channel में अपलोड किए गए सभी GK Tricks के Videos को Free में देखने के लिए आप वीडियो के नीचे लाल रंग के Subscribe बटन पर क्लिक कीजिये या फिर नीचे दिए गए Subscription के Link पर भी क्लिक कर सकते हैं लेकिन सब्सक्राइब करने के बाद वहीं पर एक बेल या घंटी का निशान आ जायेगा जिसे आप जरूर क्लिक करें ताकि जब भी मैं कोई नई ट्रिक बनाकर अपलोड करूं तो आपको पता चल जाये और आप इसे देखकर नोट करलें और भविष्य में याद कर सकें ।
आप अपने Android स्मार्टफोन पर मेरा यह यूट्यूब चैनल देखने के लिए Google Play Store से Application भी डाउनलोड कर सकते हैं । Play Store पर इस चैनल का ऐप "GK Tricks 2018 Latest" के नाम से बिल्कुल Free में उपलब्ध है । Play Store के अतिरिक्त आप चाहें तो इस ऐप को नीचे दिए गए दूसरे लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
(Link-1)
Click Here To Subscribe this Channel for Free -
इस चैनल को फ्री में सब्सक्राइब करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -
/ @gkwithvk
नए ट्रिक का अलर्ट पाने के लिए सब्सक्राइब करने के साथ साथ bell 🔔(घंटी) के निशान पर जरूर क्लिक करें ।
(Link-2)
Play Store से ऐप डाउनलोड करने के लिए इस link पर क्लिक करें -
https://play.google.com/store/apps/de...
(Link-3)
अगर English में ऐसी ही ट्रिक्स देखनी हो एवं प्रतिदिन English में Current Affairs के Notes बनाने हों तो आप एक और अच्छा चैनल 'Free GK Tricks Academy' सब्सक्राइब कर सकते हैं जिसका लिंक यह है-
/ @freegktricksacademy
दोस्तों Tricks बनाकर किसी content या data को याद करना हमेशा से मेरी hobby रही है और हो सकता है इसकी वजह से किसी exam में आपका भी selection हो जाये । अगर ऐसा होता है तो Please मुझे जरूर बताएं । मुझे इसकी हार्दिक खुशी होगी ।
To contact please mail me at -
[email protected]
Thanks For Watching and Best of Luck for Your Exam. 👍🏼👍🏼👍🏼👍🏼
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: