New Batch Start for Class 6th,9th and 11th online and offline with Hostel 1st July 2025 JMI/AMU/JNV
Автор: TBIT Classes
Загружено: 2025-06-30
Просмотров: 139
Heading
जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी School Entrance की तैयारी करे बिलकुल मुफ्त
जैसे के आप सभी को मालूम है के भारत के राजधानी दिल्ली सहर में आप सभी के बच्चे और बच्चियां के उज्वल भविष के लिए हम एक Residential Coaching Institute चला रहे है। जहां से आप अपने बच्चे और बच्चियां की अलग-अलग हॉस्टल में रखकर कक्षा 6th,9th,11th Science 🔭,Arts and Commerce and Diploma Engineering के लिए,एक होनहार और Experienced Faculties के द्वारा आप अपने बच्चे और बच्चियां के सपना पूरा होता हुआ देख सकते है।
आज के जमाने में सभी पैरेंट्स का ये सपना और Dream होता है के उनके बच्चे और बच्चियां एक अच्छे स्कूल और कॉलेज में दाखिला ले कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करे। ताकि आप के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज के सभी वक्ति का सर ऊंचा हो सके।
जैसा के आप सभी को पता है के पुरे भारत में कुछ ही ऐसे शिक्षा संस्थान है जहा जाने का सपना सिर्फ बच्चे ही नही आप अभिभावक का भी होता है। जैसे MBBS from AIIMS, Engineering from IIT,And Jamia Millia Islamia and Aligarh Muslim University,Banaras Hindu University, के नाम से जानते है।आज के बढ़ती महगायी के कारण हर परिवार खुद को अपने बच्चे को ऐसे शिक्षा संस्थान में पढ़ा ने से असमर्थ रह जाते है उसके पीछे रीजन सिर्फ ये के बढ़ती मह गायी में और कुछ Professional Coaching हो जाने की वजह से वो अपने बच्चे और अपना ख्वाब को अधूरा ही छोर देते है।जहां बच्चे और बच्चियां को कर्ज पैसा लेकर Coaching वाले के मनमानी फीस अदा कर देने के बावजूद उन्हें रिजल्ट के तौर पे उदासी देखने को मिलता है।इसी को देखते हुए आप सभी अभिभावक के लिए हम भारत की राजधानी दिल्ली में रखकर आप अपने बच्चे और बच्चियां के लिए अगर शिक्षा दिलवाना चाहते है तो अब आप सभी को जान के बेहद खुशी होगी के।अब आप का अपना भाई Er.Ali Haider from Jamia Millia Islamia ने आप सभी के बच्चे और बच्चियां के लिए ऐसा शिक्षा संस्थान की शुरुवात किया जहा सिर्फ और सिर्फ बच्चे और बच्चियां को मात्र अपने खाने का पैसा देकर दिल्ली जैसे सहर में शिक्षा ग्रहण करने का आऊसर पराप्त होने जा रहा है। जो के परती माह 5000 के दर से लिए जायेगा।जिसमे हम आपके बच्चे और बच्चियां को घर के हाथ का बना Hygienic Food जो नाश्ता,दोपहर का खाना और रात का खाना साथ ही साथ R.O water 💦,24×7 CCTV 📸 surveillance both boys and Girls hostel with separate Hostel warden,and Basic Medical treatment by MBBS Doctor Alshifa Hospital 🏥 अब घर से भी दूर लेकिन बिलकुल अपने घर की तरह।आप सभी से अनुरोध है के आप आपने बच्चे और बच्चियां के उज्वल भविष्य के लिए Allaha से दुआ करे और आप अपने TBIT-Residential Clases me तुरंत दाखला करवाए। हमे उम्मीद है के अब आप ये खबर पढ़ कर खुद को रोक nhi पाएंगे और आप अभी इस नंबर पे कॉल करे 9870167074 और अपने बच्चियां और बच्चे का सीट बुक करे।हमरा नया और फ्रेश क्लास 1 March 2025 से शुरू हो रहा है।और आपसे हाथ जोड़ कर अनुरोध है के ऐसे मौके हाथ से बिलकुल न जानें दे koike किस्मत के दरवाजे बार बार नही खुलते।
दिल्ली अब दूर nhi जाना जरूर है।
TBIT है तो मुमकिन है।🤙👍
आपका अपना खादिम
Er.Ali Haider sir
From Jamia Millia Islamia New Delhi - 110025
Adress-B.27 street 43 near Ashoka park zakir nagar okhla new Delhi 110025
9870167074
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: