CG Vyapam ने जारी इन भर्ती परीक्षाओ पर Notification 2024🤩 cg vyapam new vacancy 2024 lcg vyapam hub
Автор: All Subject Guruji
Загружено: 2024-07-08
Просмотров: 96
CG Vyapam ने जारी इन भर्ती परीक्षाओ पर Notification 2024🤩 cg vyapam new vacancy 2024 lcg vyapam hub
/भर्ती विज्ञापन//
इंतजार खत्म। • प्रदेश के 16 लाख से ज्यादा युवाओं ने किया आवेदन व्यापमं ने शेड्यूल जारी किया, 28 जुलाई से 20 अक्टूबर तक आठ भर्ती परीक्षाएं होंगी
पदों पर भर्ती के विज्ञापन
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने आगामी दिनों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर सोमवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार 28 जुलाई से लेकर 20 अक्टूबर तक 8 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें प्रयोगशाला तकनीशियन, छात्रावास अधीक्षक, मत्स्य निरीक्षक समेत अन्य परीक्षाएं हैं। इन भर्ती परीक्षाओं के लिए 16 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।
जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई को सहायक ग्रेड-3 की प्रथम स्तर की परीक्षा, हाई कोर्ट बिलासपुर के प्रस्ताव पर व्यापमं से आयोजित की जा रही
यहां भी परीक्षा का तनाव... 8 भर्तियों के लिए 9 छत्तीसगढ़ के 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों
3 जुलाई को प्रकाशित खबर।
है। इसके लिए हाईकोर्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। वहीं दूसरी ओर छात्रावास अधीक्षक, प्रयोगशाला तकनीशियन व प्रयोगशाला सहायक (राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला), प्रयोगशाला तकनीशियन (उच्च शिक्षा विभाग) समेत अन्य परीक्षाओं के लिए अक्टूबर 2023 में विज्ञापन निकला था। इसके कुछ महीने बाद आवेदन की मंगाए गए। लेकिन
जारी कलेंडर की तारीखें
सहायक ग्रेड-3
28 जुलाई
प्रयोगशाला सहायक
25 अगस्त
प्रयोगशाला तकनीशियन
25 अगस्त
15 सितंबर
छात्रावास अधीक्षक लैब टेक्नी. उच्च शिक्षा मत्स्य निरीक्षक सहा. सांख्यिकी अधिकारी
29 सितंबर
29 सितंबर
प्रयोगशाला सहा. कृषि
20 अक्टूबर
20 अक्टूबर
भर्ती परीक्षा कब होगी, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी थी। उधर, देरी से अभ्यर्थी परेशान थे, तनाव में थे। इसे लेकर भास्कर ने 3 जुलाई को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की। इसे लेकर 8 जुलाई को व्यापमं ने परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है।
🔴छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन कल
रायपुर | प्रदेश की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। सातवें चरण में दस्तावेजों का सत्यापन 8 जुलाई को होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विधान सभा रोड, सड्डू, रायपुर में बुलाया गया है। इसके संबंधित अभ्यर्थियों को एसएमएस से सूचना भेजी गई है। कट ऑफ मार्क्स संचालनालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उक्त चरण में रिक्त पदों के विरूद्ध 3 गुना या सामान प्राप्तांक होने पर उक्त प्राप्तांक धारक सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया है।
🔴पुरानी सरकार की घोषणाओं के बाद कॉलेजों का हाल
छत्तीसगढ़ में 43 नए कॉलेजों में शिक्षक नहीं, तय 495 पदों में से एक ही असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
🔴कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले 43 नए - कॉलेज खोलने का ऐलान किया। एडमिशन भी - शुरू कर दिया, लेकिन इन कॉलेजों में शिक्षकों - की नियुक्ति ही नहीं की। इन कॉलेज में प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के 495 पद स्वीकृत हैं। - इसके बावजूद एकमात्र असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई। अब उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के दूसरे कॉलेजों में पदस्थ शिक्षकों से - इन कॉलेजों में पोस्टिंग का आवेदन मंगाया है। - इस सत्र से यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा चुकी है। एडमिशन - की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, लेकिन 43 - कॉलेजों में शिक्षक ही नहीं हैं। चुनाव के दौरान वाहवाही लूटने के लिए कॉलेज खोलने का आह्वान किया गया था। शेष | पेज 13
बिना सर्वे और तैयारी के किया ऐलान
जहां कॉलेज खोले गए थे, वहां बिना किसी सर्वे या तैयारी के कॉलेज खोलने का ऐलान कर दिया। स्कूल के दो-चार कमरों को कॉलेज के लिए दे दिया गया। दूसरे कॉलेज के प्राचार्य को प्रभारी बना दिया गया। बीए, बीएससी, बीकॉम, पीजीडीए जैसे विषय भी खोल दिए, पर कोई सुविधा नहीं दी गई। प्रभारी होने के कारण प्राचार्य महीने में एक-दो बार ही कॉलेज जाते हैं। लैब-लाइब्रेरी भी नहीं है। इन सबका खमियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
प्रोफेसर के 682, असिस्टेंट प्रो. के 2169 पद खाली
प्रदेश में प्रोफेसर के 682 पद स्वीकृत। इनमें से अधिकांश पद खाली हैं। बिलासपुर जिले के 17 कॉलेजों में प्रोफेसर के 48 पद स्वीकृत हैं। सभी पद खाली हैं। इसी तरह प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 5315 पद स्वीकृत हैं। इनमें 3146 कार्यरत हैं और 2169 पद खाली हैं। प्रदेश के 226 यूजी कॉलेजों में 23 रेगुलर प्रिंसिपल हैं। 203 पीजी कॉलेज में 59 नियमित प्रिंसिपल हैं
#cgvyapam
#cg_vyapam_hub
#cgvyapamhub
#chhattisgarh
#cgvyapamjobs
#cgvyapam2024
#cgvyapamnewvacancy
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: