जब अहंकार मिटता है और चेतना अनंत हो जाती है | स्वामी चैतन्य ध्यान साधना |
Автор: स्वामी चैतन्य ध्यान साधना
Загружено: 2025-11-01
Просмотров: 15
जब हम ध्यान में बैठते हैं, तो धीरे-धीरे यह स्पष्ट होने लगता है कि हमारा "मैं" केवल एक भ्रम है।
हम जो अपने आप को बहुत बड़ा समझते हैं, ब्रह्मांड के सामने वह केवल एक कण मात्र है।
🌌 इस प्रवचन में Swami Chaitanya Dhyan बताते हैं —
कैसे ध्यान के अनुभव में अहंकार टूटता है,
कैसे मन की सीमाएँ विलीन होती हैं,
और कैसे हमारे भीतर वही अनंत आकाश खुल जाता है,
जो बाहर तारों और आकाशगंगाओं में फैला है।
🕊️ यह अनुभव हमें दिखाता है कि —
हम ब्रह्मांड के छोटे हिस्से नहीं, बल्कि उसी अनंत चेतना के अंश हैं।
जब हम साक्षी भाव में बैठते हैं, तब भीतर और बाहर के सारे भेद मिट जाते हैं।
🪶 ध्यान में उतरिए, और अपने भीतर के ब्रह्मांड को जानिए।
चैनल को सब्सक्राइब करें और ध्यान से जीवन में बदलाव लाएँ।
@Gujjari-rt1 @saddamsemapur @spreadinghappiness8339
#dhyan
#sadhna
#meditation
#spirituality
#inspirational
#swamichaitanyadhyansadhna
#osho
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: