विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह-2024 | Ideal Study Point Banmore
Автор: Radhe Sir Classes
Загружено: 2024-05-14
Просмотров: 663
"विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह-2024"
सभी सफल विद्यार्थियों को एक बार फिर से बधाई । आज का कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई । कोचिंग के संस्थापक श्री राजेन्द्र सर ने इस वर्ष उत्तीर्ण बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य के बारे में सलाह दी । इस कार्यक्रम की शुरुआत हमनें 2016 में की और इसे लगातार जारी रखा है । इसके बहाने हम बच्चों से भी मिल लेते हैं । आज के कार्यक्रम में 12th के 3 बच्चों (अंकित, दलबीर और आशीष) को हमारे सब्जेक्ट्स में टॉप करने पर ट्रॉफियाँ और रुपये 251-251 नगद पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किए गए । 10th के 3 बच्चों (सानिया, अजय व आरव) को क्लास में 1st, 2nd और 3rd आने पर ट्रॉफियाँ और क्रमशः रुपए 501, 251 व 101 नगद पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किए गए । इनके अलावा कई बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल्स प्रदान किए गए । हम उन बच्चों को भी शुभकामनाएँ देते हैं जो इस कार्यक्रम में किसी कारणवश नहीं आ पाए । आइडियल स्टडी पॉइंट सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: