Nagnechi Mata Mandir Nagana | नागणेची मां मंदिर नागाणा बाड़मेर राजस्थान |नागाणा धर्मबारी |Naganadham
Автор: Rj Deependra
Загружено: 2025-06-24
Просмотров: 700
#nagana #nagnechiMa #RathoreKiKulDevi
Nagnechi Mata Mandir Nagana | Rathore Kuldevi Nagnechiyan Mata | राठौड़ों की कुलदेवी नागनेचियाँ माता
राठौड़ों की कुलदेवी कौन है
Nagnechiya Mata is kuldevi of all Rathore Rajputs.
राठौड़ वंश में कुलदेवी के रूप में नागणेचियां माता जी पूजित है। परम्परा से पूर्व में राठेश्वरी, चक्रेश्वरी, पंखिणी आदि नामों से राठौड़ों द्वारा पूजा जाता रहा है। भारत में शक्ति की उपासना प्राचीनकाल से ही अनवरत चली आ रही है।
नागणेची माता का मंदिर कहां स्थित है
Nagnechiya Mata is kuldevi of all Rathore Rajputs. Main temple of Mata Nagnechiya is located in village Nagana near Jodhpur in Pachpadra tehsil. राजस्थान के राठौड़ राजवंश की कुलदेवी चक्रेश्वरी, राठेश्वरी, नागणेची या नागणेचिया के नाम से प्रसिद्ध है । नागणेचिया माता का मन्दिर राजस्थान में जोधपुर जिले के नागाणा गांव में स्थित है। यह मन्दिर जोधपुर से 96 किमी. की दूरी पर है। प्राचीन ख्यातों और इतिहास ग्रंथों के अनुसार मारवाड़ के राठौड़ राज्य के संस्थापक राव सिन्हा के पौत्र राव धूहड़ (विक्रम संवत 1349-1366) ने सर्वप्रथम इस देवी की मूर्ति स्थापित कर मंदिर बनवाया ।
नागणेची माता का पूरा इतिहास
जोधपुर के संस्थापक राव जोधा ने राठौड़ों की कुलदेवी माता नागणेच्या मूर्ति की स्थापना विक्रम संवत 1523 में मेहरानगढ़ में की थी। जोधपुर राज्य की ख्यात में लिखा है कि ‘राव धुहड़ विक्रम संवत 1248 ज्येष्ठ सुदी तेरस ने कर्नाटक देश सूं कुल देवी चक्रेश्वरी री सोना री मूरत लाय न गांव नागाणे थापत किवी। तिनसु नागणेची कहाई।’ मूर्ति में सिंह पर सवार मां नागणेच्या के मस्तक पर नाग फ न फैलाए हैं। माता के हाथों में शंख चक्र आदि हैं। नागणेच्या माता को मंशा देवी, राठेश्वरी, पंखणी माता के नाम से भी संबोधित किया गया है।
मेहरानगढ़ के जनाना महल में प्रवेश करते समय दायीं तरफ माता नागणेच्याजी का मंदिर बना हुवा है इतिहास के पन्नों में राठौड़ों का मारवाड़ आगमन 13वीं शताब्दी के मध्य माना गया है। प्राचीन ख्यातों और इतिहास ग्रंथों के अनुसार मारवाड़ के राठौड़ राज्य के संस्थापक राव सिन्हा के पौत्र राव धूहड़ (विक्रम संवत 1349-1366) ने सर्वप्रथम इस देवी की मूर्ति स्थापित कर मंदिर बनवाया, नागणेचिया माता का मन्दिर राजस्थान में जोधपुर जिले के नागाणा गांव में स्थित है। यह मन्दिर जोधपुर से 65 सें 70 किमी. की दूरी पर है।
नागणेची माता का जन्म कब हुआ?
जोधपुर राज्य की ख्यात में लिखा है कि ‘राव धुहड़ विक्रम संवत 1248 ज्येष्ठ सुदी तेरस ने कर्नाटक देश सूं कुल देवी चक्रेश्वरी री सोना री मूरत लाय न गांव नागाणे थापत किवी। तिनसु नागणेची कहाई।
नागणेची माता की उत्पत्ति कैसे हुई?
राव धुहडजी ने होनी को नमस्कार किया और उसी अर्ध प्रकट मूर्ति के लिए सन् 1305, माघ वदी दशम सवत् 1362 ई. में मन्दिर का निर्माण करवाया। चक्रेश्वरी माता नागाणा में मूर्ति रूप में प्रकटी, अतः वह नागणेची रूप में प्रसिद्ध हुई।
राठौड़ वंश की कुलदेवी कौन है?
इन रणबंका राठौड़ो की कुलदेवी “ नागणेची “ है। देवी का ये “ नागणेची “ स्वरुप लौकिक है। ‘नागाणा ‘ शब्द के साथ ‘ ची ‘ प्रत्यय लगकर ‘ नागणेची ‘ शब्द बनता है , किन्तु बोलने की सुविधा के कारण ‘ नागणेची ‘ हो गया।
नागणेची माता का मेला कहाँ लगता है?
अठारह भुजायुक्त नागणेची माता के नागाणा स्थित इस मन्दिर में माघ शुक्ल सप्तमी और भाद्रपद शुक्ल सप्तमी को प्रतिवर्ष मेला लगता है। और लापसी, खाजा का भोग लगता है। सप्त धागों को कुंकुम रंजित कर माता का प्रसाद मानकर सभी राखी बांधते हैं। श्री नागणेची माता के मन्दिर जालोर, जोधपुर, बीकानेर आदि के किलों में भी है।
नागणेची माता कौन थी?
नागणेच्या माँ (नागणेची मां) सूर्यवंशी राठौड़ राजपूतों की एक कुलदेवी है। इतिहास के अनुसार राव शिओजी के पोत्र राव दूहड़ एक बार कन्नौज गए जहां पर राठौड़ राज करते थे। और इन्होंने राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में नागणेच्या मां के मन्दिर की स्थापना की थी।
कैसे पहुंचे
सड़क मार्ग – अगर आप राजस्थान के बाहर से हो तो सबसे पहले जोधपुर आना होगा जोधपुर से नागाणा की दूरी 62 किलोमीटर है और जोधपुर से नागाणा के लिए प्राइवेट बस टैक्सी आसानी से मिल जाती है गुजरात से सीधा आते हो तो पचपदरा या कल्याणपुर होते हुए नागाणा पहुंच सकते हैं पचपदरा से नागाणा की दूरी 41 किलोमीटर है और कल्याणपुर से 13 किलोमीटर की दूरी पर है नागाणा
नागाणा धाम में ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था है Nagnechya Mata Mandir Trust kalyanpur nagana barmer मंदिर ट्रस्ट कि यहां पर धर्मशाला है रात्रि विश्राम यहा आराम से कर सकते हैं
nagnechi Mata mandir nagana rajasthan
|| नागणेशी माताजी मंदिर नागाणा बाड़मेर राजस्थान
Music: Walk
Musician: Ikson
License: https://ikson.com/track/28/walk
Rathore rajputo ki kuldevi
Nagnechi Mata Story
nagnechi mata story in hindi
Chakreshwari Devi
Chakreshwari Mata
Jodhpur Marwar
Kuldevi of Rathore
Mahishmardini
Nagana Mata
Nagana Mata
Nagnechi ji
Nagnechi Mata Bikaner Rajasthan
Nagnechi mata from Konkan (Karnataka)
Nagnechi Mata Temple Nagana Jodhpur Rajasthan
Nagnechiya Mata in Hindi
Nagnechiya Mata mandir Bikaner Rajasthan
Nagnechiya mata mandir Nagana Jodhpur Raj
Rao Dhuhad
Rao Sinha
Ratheshwari Devi
Rathore Clan
The Goddess. Nagnechiya Maa (Nagnechi Ma, Nagnechia Ma) is the kuldevi of the Rathore
#nagana #nagnechimaamandirnagana #naganarajsthan #नागणेचीमां #dailyvlog #fristvlog #ट्रैवल #travelvlog #naganamandir #nagnechimaamandirjodhpur #nagnechimaamandirdhundara #naganadham #nagnechimaabhajan #naganalivearti #rathorekuldevi #sodharajpurohitkuldevi #pabujimandir #naganadharmabari #dharmbari
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: