सबसे शक्तिशाली हनुमान बीज मंत्र, दौलत ही नहीं दुनिया भी होगी मुट्ठी में, एक घंटे में देखें असर !!
Автор: HAR SAWAL KA JAWAB RAJ KUMAR SHARMA
Загружено: 2020-01-30
Просмотров: 2740858
For Whatsapp Messenger only +91-91797-85288
दोस्तो यह वीडियो आपको हनुमान बीज मन्त्रों का ज्ञान करवाता है | यह ऐसे बीज मंत्र हैं कि जिस घर में भी इन बीज मन्त्रों का जाप होता है उस घर का कोई अनिष्ट नहीं कर सकता संसार में कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता, इस बात का उल्लेख मंत्र महोदधि में भी किया गया है | प्रत्येक मनुष्य को इन बीज मन्त्रों का जाप आवश्यक रूप से करना चाहिए क्योंकि हनुमान जी ही एक मात्र ऐसे देवता हैं जो पल भर में समस्त कष्टों का निवारण कर सकते हैं, हनुमान जी चारों युगों में विद्यमान रहेंगे ऐसा प्रभु श्री रामजी ने आशीर्वाद दिया हुआ है , परन्तु वह सिर्फ उन्हीं स्थानों पर मौजूद रहते हैं जहाँ पर प्रभू श्री राम चन्द्र भगवान का गुणगान हो रहा हो | यह एक सुनहरा अवसर है, जिसमें आप मन्त्रों का जाप करके अपने जीवन में सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं | मौके का लाभ उठायें और श्रद्धा भाव से वीडियो को अंत तक देखें |
|| जय श्री राम ||
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: