Dsp santosh patel के Transfer farewell में घर बना दिया। अंधे आदिवासी दंपत्ति की पुलिस ने मदद की।
Автор: Santosh Patel DSP
Загружено: 2023-10-04
Просмотров: 259948
नेत्रहीन बुजुर्ग आदिवासी दंपत्ति कल्याण व बिंद्रा जिनके दो बच्चों की मृत्यु होने के बाद उनके सहारे के लिए कोई नहीं बचा। अपना मूल गाँव छोड़कर ससुराल घाटीगाँव नयापुरा आदिवासी बस्ती में दिन पेड़ के नीचे और रात बकरियों के लिये बनी टपरिया में गुज़ारते थे। मेरे ट्रांसफ़र की खबर सुनकर चाहने वाले मिलने आ रहे थे और स्वाभाविक है कि डीएसपी से मिलने आएगा कोई तो कम से कम एक गुलदस्ता/माला, साल श्रीफल, मिठाई ला सकता है। मैंने निवेदन किया कि ये मत लाना क्योंकि फूल मुरझा जाएँगे..मिठाई ख़राब हो जाएगी..मेरे पास आपकी कोई निशानी नहीं रह जाएगी। विदाई समारोह नेत्रहीन दम्पत्ति के लिये पेड़ के नीचे रखी और साथियों ने सीमेंट बजरी, गेट पंखा गद्दा कंबल बर्तन राशन सदी कुर्ता पजामा जूते चप्पल आदि गिफ्ट दिये। तीन घंटे चले विदाई समारोह में एक सुरक्षित आशियाना बन गया। मैं विशेष आभारी हूँ थाना प्रभारी घाटीगाँव श्री प्रशांत शर्मा, बीआरसी श्री शशिभूषण श्रीवास्तव, BEO श्री दंडोतिया सर व बीएसी नीलम मैडम जो हमारी गाड़ियों को देखकर आ गये और गिफ्ट में कपड़े व 50 किलो गेहूं दे गये।बिजली विभाग से श्री विकास शर्मा जी, ग्वालियर के सामाजिक कार्यकर्ता बंटी त्यागी जी की टीम जिनकी बदौलत कई परिवारों का कल्याण हुआ है। श्री पंकज बाजपेयी जी की टीम जिनके घर में बीमारी होने के बाद भी मदद के लिए लड़कों को भेजा तथा वन विभाग से श्री सागर शुक्ला रेंजर, श्री दीपांशु शर्मा। संतोष बाथम की जिनके सीमेंट की बदौलत दीवाल खड़ी हुई। मैं आभारी हूँ उन सभी मानवता के पुजारियों का जिन्होंने एक मिनट का ही सही श्रम दान से लेकर अन्न दान किया तथा साथ रहकर पुनीत कार्य की हौंसला अफजाई की। #police #dsp #tribal #santoshpateldsp #farewell #helpingblind #blindbeliefs
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: