भोरमदेव साहित्य सृजन मंच कबीरधाम / देवारी जोहर गंडई / छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन
Автор: World Poets
Загружено: 2022-06-20
Просмотров: 18
भोरमदेव साहित्य सृजन मंच कबीरधाम / देवारी जोहर गंडई / छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन
कवि सम्मेलन / भोरमदेव साहित्य सृजन मंच कबीरधाम / देवारी जोहर गंडई
भोरमदेव साहित्य सृजन मंच-कबीरधाम के तत्वाधान में विगत 14 नवम्बर 2021 (बाल दिवस के दिन) को गंडई के प्रसिद्ध ऐतिहासिक व पुरातात्विक स्थली- देउर भाट मंदिर/शिवमंदिर (लाल बलुवा पत्थरों से निर्मित) के पवित्र प्रांगण में "देवारी जोहार" सङ्ग सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप छत्तीसगढ़ शासन के राज भाषा आयोग के सचिव-डॉ.अनिल भतपहरी जी एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ.जीवन यदु 'राही' जी - प्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार/गीतकार, डॉ. पीसीलाल यादव जी-वरिष्ठ गीतकार /साहित्यकार/लोककला मर्मज्ञ, श्री चतुर राम साहू जी-प्रसिद्ध लोक गायक, श्री महेश सोनी जी-समाजसेवी, श्री बोधन सिंह चंदेल जी( शिक्षाविद), श्री श्यामपाल ताम्रकार जी-अध्यक्ष नगरपंचायत-गंडई, डॉ.चतुर्वेदी जी (पार्षद) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में राजनांदगाँव,कबीरधाम,बेमेतरा,दुर्ग आदि जिले से पधारे हुए साहित्यकारों के संग उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकारों से साहित्य के विभिन्न विधाओं की बानगी देखने/सुनने को मिली । कार्यक्रम में उपस्थित बाल कवि /कवित्रियों ने भी खूब वाहवाही लूटी। यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा,,नगर के प्रायः सभी मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे,,, इस सफल आयोजन/संयोजन के लिए भोरमदेव साहित्य सृजन मंच परिवार को सादर जोहार,साधुवाद 👏👏💐💐
साभार :-
विशेष लेख - श्री राम कुमार साहू जी
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: