शुक्रवारीय साप्ताहिक अमृतवाणी *सत्संग-भजन-कीर्तन,सनातन धर्म मन्दिर,* 26 दिसम्बर 2025 नोयडा सेक्टर 37
Автор: Kaushal Pawaiya Bhajan
Загружено: 2025-12-26
Просмотров: 32
शुक्रवारीय साप्ताहिक अमृतवाणी सत्संग-भजन-कीर्तन,सनातन धर्म मन्दिर, * 26 दिसम्बर शुक्रवार 2025 नोयडा सेक्टर 37
स्प्ष्ट एवं मधुर स्टीरियो आवाज में सुनने हेतु कृपया ब्लूटूथ स्पीकर अथवा कान में ईयरफोन कोड से अथवा मोटर कार के स्टीरियो डैक में श्रवण कीजिएगा।
💐सर्वशक्तिमते परमात्मने श्रीरामाय नमः💐
💐वृद्धि आस्तिक भाव की, शुभ मङ्गल संचार।
💐अभ्युद्द्य सद्धर्मका, राम नाम विस्तार।।
#अमृतवाणी
#श्रीरामशरणं
#सत्संग
#भजन #कीर्तन
******************
मान्यवर बंधुओ एवं बहनों
जय जय राम
आप सभी को सूचित करते हुए हर्ष है कि राम कृपा व गुरुजनों के आशीर्वाद से हमारे सेक्टर 37 में सामुहिक साप्ताहिक अमृतवाणी सत्संग-भजन-कीर्तन का साज-संगीतमय आयोजन प्रयेक शुक्रवार को होता है।
इस राम नाम भक्ति-धारा में आपकी उपस्थिति व सहयोग वांछनीय होगा।
स्थान: श्री अरुण विहार सनातन धर्म मन्दिर, सेक्टर 37, नोयडा
दिन एवं समय: प्रत्येक शुक्रवार,
सांयकाल : 4:00 बजे से 5:30 बजे तक
अनुशासित सत्संग सही समय शुरू एवं समाप्त होता है, समय का विशेष ध्यान रखिएगा, सत्संग में मोबाइल फोन साइलेंट मोड् में रखियेगा,
समय से पांच मिनिट पूर्व स्थान ग्रहण कीजियेगा।
केवल और केवल अमृतवाणी पाठ- संतों के लिखे गाये राम नाम का, परमेश्वर के नाम का भजन - कीर्तन ही होता है।
आप सभी से अनुरोध है कि अपने परिवार-मित्रजन-पड़ोसी सहित इस राम नाम गुणगान में सम्मिलत हो कर इस जीवन के परम लक्ष्य की ओर अग्रसर हों।
परमेश्वर के नाम जाप-कीर्तन-भजन से जीवन में सुख शांति बनी रहती है। कृपया लाभ लेवें।
धन्यवाद,
जय जय राम
स्प्ष्ट एवं मधुर स्टीरियो आवाज में सुनने हेतु कृपया ब्लूटूथ स्पीकर अथवा कान में ईयरफोन कोड से अथवा मोटर कार के स्टीरियो डैक में श्रवण कीजिएगा।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: