हनुमान जी के 12 नाम प्रतिदिन सुने।
Автор: BT bhakti Tv
Загружено: 2026-01-26
Просмотров: 32
हनुमान जी के 12 नाम ११ बार
हनुमान जी के 12 नाम प्रतिदिन सुने।
मंगलवार को जरूर सुनें || हनुमान जी के 108 नाम || Mangalvar 2026 || Hanuman Ji's 108 Names
#hanumanchalisa
@prabhupriyaa
प्रिय भक्तो,हनुमान जी जितने शक्तिशाली है, उतने ही शक्तिशाली और चमत्कारिक है उनके ये 12 नाम। इसके प्रतिदिन ११ बार नियमित जप से व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती हैं। रोजाना सुबह सोकर उठने के साथ ही बिस्तर पर बैठे-बैठे इन बारह नामों को ग्यारह बार उच्चारण करने से सभी बीमारियों से छुटकारा मिलता है और आप आयु बढ़ती है।
दोपहर के समय अपने ऑफिस, घर या दुकान में बैठकर भी इन बारह नामों का स्मरण करने वाले भक्त के जीवन में पैसे की कोई कमी नहीं रहती. इसके अलावा रूका हुआ धन वापस मिलता है और हनुमान के ये बारह नाम कर्ज से भी मुक्ति दिलाते हैं.
यदि महावीर के इन बारह नामों का जाप संध्याकाल में किया जाता हैं तो परिवार में सुख शांति बनी रहती है। खत्म कर देते गृह क्लेश खत्म होता है।
यदि आपके जीवन में शत्रु आप पर हावी हो रहे हैं तो ऐसे में हनुमान जी के बारह नामो का रात को सोने से पहले जाप करना चाहिए. हनुमान के इन बारह नामों का नियमित रूप से जाप करने से उनकी कृपा आपके ऊपर रूप विशेष से बनी रहती है.
तो आइये मित्रो, ११ बार हनुमान जी के दिव्य १२ नामो का जाप श्रवण करे। वीडियो को like करके channel ko subscribe करके comment मे हनुमान जी का एक एक नाम सब लिखे।
जय श्री राम
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: