हिंडोली में एससी-एसटी की भूमि सामान्य वर्ग के नाम दर्ज करने के प्रकरण की जांच शुरू
Автор: CITY NEWS RAJASTHAN
Загружено: 2025-12-21
Просмотров: 170
An investigation has been launched into the case of registering land belonging to Scheduled Castes and Scheduled Tribes in Hindoli under the names of people from the general category.
बूंदी। जिले के हिंडोली उपखंड क्षेत्र में स्थित ग्राम शोला की झोपड़िया में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की कृषि भूमि को कथित रूप से सामान्य वर्ग के नाम दर्ज किए जाने के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार हिंडोली ने पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश जारी किए हैं। तहसीलदार रतन लाल मीणा ने बताया कि इस संबंध में परिवादी रघुवीर मीणा द्वारा आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एससी-एसटी वर्ग की भूमि नियमों की अनदेखी कर सामान्य वर्ग के नाम दर्ज कर दी गई। तहसीलदार ने बताया कि मामले की जांच नायब तहसीलदार हिंडोली को सौंपी गई है। जांच के दौरान प्रमुख रूप से यह बिंदु देखे जा रहे हैं कि अनुसूचित जाति-जनजाति की भूमि किस आधार पर सामान्य वर्ग के नाम दर्ज हुई, भूमि का कितनी बार खरीद और बेचान हुआ, रजिस्ट्री किस नियम व आधार पर की गई, नामांतरण किस प्रक्रिया के तहत खोला गया, संबंधित जाति प्रमाण पत्र कहां से और किस अधिकारी द्वारा जारी किया गया, क्या जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार ही यह भूमि सामान्य वर्ग के नाम दर्ज की गई या नहीं। तहसीलदार रतन लाल मीणा ने बताया कि जांच पूरी होते ही रिपोर्ट अनुसार पूरे मामले पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#Bundi, #Hindoli, #SCSTLand, #LandDispute, #RevenueDepartment, #Tehsildar, #NaibTehsildar, #SCSTLandCase, #LandMutation, #DistrictCollectorOrder, #RajasthanNews, #BundiNews, #Citynewsrajasthan,
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: