एक 'स्मार्ट चश्मा' आपकी लाइफ बदल देगा! | AI Glasses | Decode With Sudhir Chaudhary
Автор: DD News
Загружено: 2025-10-14
Просмотров: 402564
अब हम आपको दिखाएं एक ऐसा Gadget दिखा रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदल देगा। ये नया Gadget है...Augmented Reality Smart Glasses Augmented Reality का मतलब है - वास्तविक दुनिया में डिजिटल जानकारी, Picture और Videos को जोड़कर Interactive बनाना। Hollywood में बनीं Mission: Impossible और Minority Report जैसी कई फिल्मों में आपने देखा होगा कि Smart Glasses की मदद से Face Scanning, Message reading और Secret Command दिए जाते हैं। हवा में सिर्फ इशारों से Screen Control किया जा रहा है। अब ये सबकुछ Smart Glasses के ज़रिए Reality बनने जा रहा है। ये चश्मा ठीक वैसा ही है, जैसा आप धूप से अपनी आंखों को बचाने के लिए पहनते हैं या फिर पढ़ने के लिए आंखों पर लगाते हैं। लेकिन ये चश्मा Smart है। जो आपके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है। कल्पना कीजिए कि आप Travel कर रहे हैं। आपको अपना समय बिताने के लिए कोई भारी भरकम Gadget की ज़रूरत नहीं होगी। सिर्फ Smart Glasses की मदद से आप के सामने 65 Inch की Screen खुल जाएगी। इस Screen पर आप Business Projects पर काम कर सकते हैं। अपने दफ्तर का कोई बचा हुआ काम पूरा कर सकते हैं। या फिर इस बड़ी Screen पर अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं। इस High Teck AR Glasses की मदद से Video Chat कर सकते हैं या कोई Official Meeting कर सकते हैं। इसमें AI Assistent होगा जो आपके Command पर काम करेगा। जैसे iPhone में SIRI और Android में Hey Google हैं।
इसके अलावा इसमें Gesture Control भी है। Gesture Control यानी इशारों से Control करने की तकनीक होती है। इसमें आपको Screen Touch करने या कोई Switch दबाने की जरूरत नहीं होती। आप बिना छुए, सिर्फ हाथ के इशारों से Smart Glasses को चला सकते हैं। देखने वालों को ये किसी Magic जैसा ही लगेगा ज़रा सोचिये आप ने अपने दादाजी या पिता जी को काले वाले Landline Phone से Dial को बार-बार घुमाकर फोन करते देखा होगा। आज अब वो वक्त आ गया है जब किसी भी Gadget को बिना Touch किए जादू की तरह आपके सब काम हो जाएंगे। Smart Glasses का बाज़ार बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। वर्ष 2025 के पहले 6 महीनों में Global Market में Supply में 110 पर्सेंट की वृद्धि हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार अगले 5 साल में Smart Glasses का बाज़ार 10 लाख 30 हज़ार करोड़ तक पहुंच सकता है। Smart Glasses को एक क्रांतिकारी innovation माना जा रहा है। ये आप के हर काम को बेहद आसान बना देंगे। जैसे आज आपकी ज़िंदगी को Smart Phone आसान बनाता है। लेकिन ये Smart Glasses एक तरह से Smart Phones के साथ साथ कई और Gadgets के लिए बहुत बड़ा ख़तरा है। दुनिया में पहली बार Smart Phone वर्ष 1994 और भारत में वर्ष 2008 में आया। आप के हाथ में Smart Phone ने आते ही कई दूसरे Gadgets को ख़त्म कर दिया था। एक वक्त था जब आप एक रुपये का सिक्का फोन बूथ में डालकर अपनों से बात किया करते थे। क्या आज वो फोन बूथ आपको कहीं नज़र आते हैं। उन Telephone Booths को Mobile Phones ने ही खत्म किया है। पहले आप Phone Number, Notes, और Reminder के लिए कागज़ की डायरी और पेन का इस्तेमाल करते थे। आज सिर्फ गिने चुने लोगों के पास ही आपको डायरी और पेन मिलेगा। Landline Telephones अब इतिहास हो चुके हैं। Radio, Walkman, MP3 और iPod Music player जैसे सभी Gadgets का काम आपके एक Smart Phone ने करना शुरू कर दिया। छोटे Digital कैमरे और Video Camcorder की अब किसी को ज़रूरत नहीं रही। क्योंकि आपके Smart Phone का कैमरा HD, Portrait, Zoom, सब कुछ कर रहा है। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अलग Handycam की ज़रूरत नहीं, Smart Phone का कैमरा 4K तक की Video Quality रिकॉर्ड करता है। GPS Navigation Device जो पहले आप कार में लगाते थे अब उसका काम Smart Phone कर रहा है।
#DecodeWithSudhirChaudhary #DDNews #SmartGlasses #AugmentedReality #AI #AIGlasses #ARGlasses #TechInnovation #FutureTech #SmartGadget #DigitalLife #TechTrends #AIAssistant #GestureControl #VirtualScreen #TechNews #Innovation2025 #TechRevolution #SmartLife #HighTechGadgets #NextGenTech #FutureGadgets #ARTechnology #TechUpdate #SudhirChaudhary
DD News 24x7 | Breaking News & Latest Updates | Live Updates | News in Hindi
DD News is India’s 24x7 news channel from the stable of the country’s Public Service Broadcaster, Prasar Bharati. It has the distinction of being India’s only terrestrial cum satellite News Channel. Launched in 2003, DD News has made a name to deliver balanced, fair, and accurate news.
Subscribe: For more news go to: / ddnews
Follow DD News on social media:
►Facebook: / ddnews
►English Twitter: / ddnewslive
►Hindi Twitter: / ddnewshindi
►Instagram: / ddnews_official
►Website: https://ddnews.gov.in
#hindinews | #live Updates | #breakingnews | #latestnews
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: