सदन में गरज रहे थे भाटी, अचानक सदस्य करने लगे हंगामा तो विधायक ने धो दिया !
Автор: News Express
Загружено: 2025-09-08
Просмотров: 139714
शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी जब भी बोलते हैं तो पक्ष और विपक्ष में एक सन्नाटा सा छा जाता है। भाटी को जनता बड़ी ही शांति से और विपक्ष बड़ी ही बैचेनी के साथ सुनता है। रविंद्र सिंह भाटी आज के समय के ऐसे नेता है। जो जानते हैं कि कब कौन से मंच से क्या मुद्दा उठाना है।राजस्थान विधानसभा सदन में जनता के हक की आवाज़ उठा रहे भाटी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो राजनीति में अपने लिए नहीं बल्कि जनता के लिए आए हैं। भाटी जिस क्षेत्र से विधायक हैं वो सरहदी इलाका है बाड़मेर को लेकर वो काफी चिंता में रहते हैं और चाहते हैं वहां ज्यादा से ज्यादा विकास हो । बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सदन में बाड़मेर की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की पोल खोलनी शुरु की तो वहां मौजूदा बीजेपी सदस्य हो हल्ला करने लगे यहां तक शायद भाटी का अंदाज़ सभापति को भी खलने लगा ।
Rakhi
Neha
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: