तरुण वीर देश के मूर्त वीर देश के, जाग जाग जाग रे मातृ भू पुकारती
Автор: Dolu activity
Загружено: 2018-03-29
Просмотров: 9030
Download And Credit-
http://geetganga.org/tarun-veer-desh-ke
तरुण वीर देश के मूर्त वीर देश के
जाग जाग जाग रे मातृ भू पुकारती
शत्रु अपने शीश पर आज चढ के बोलता
शक्ति के घमण्ड मे देश मान तोलता
पार्थ की समाधि को शम्भु के निवास को
देख आँख खोल तू अर्गला टटोलता
अस्थि दे कि रक्त तू
वज्र दे कि शक्ति तू
कीर्ति है खडी हुई आरती उतारती। मातृ भू पुकारती ॥१॥
आज नेत्र तीसरा रुद्र देव का खुले
ताण्डव के तान पर काँप व्योम भू डुले
मानसर पे जो उठी बाहु शीघ्र ध्वस्त हो
बाहु-बाहु वीर की स्वाभिमान से खिले
जाग शंख फूंक रे
शूर यों न चूक रे
मातृभूमि आज फिर है तुझे निहारती। मातृ भू पुकारती ॥२॥
आज हाथ रिक्त क्यों जन-जन विक्षिप्त क्यों
शस्त्र हाथ मे लिये करके तिरछी आज भौं
देश-लाज के लिए रण के साज के लिए
समय आज आ गया तू खडा है मौन क्यों
करो सिंह गर्जना
शत्रु से है निबटना
जय निनाद बोल रे है अजेय भारती। मातृ भू पुकारती ॥३॥
Arpit Bhatt (Nainital)
Geet Download from-
http://www.geetganga.org/
Credit -
http://www.geetganga.org/
यह राष्ट्रीय स्वयं सेवक की शखाओ में गाया जाने वाला एक देश भक्ति गीत है ।
शाखा का उद्देश्य स्वस्थ रहने हेतु प्रतिदिन सवेरे एक घंटा शारीरिक व्यायाम व योग करना है ।
यदि प्रति व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो देश स्वस्थ रहेगा यही सच्चे अर्थो में देश सेवा है ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: