असम में हादसा!ट्रेनटक्कर में 8 हाथियोंकी मौत!रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर!केंद्रसरकार ने मांगी रिपोर्ट!
Автор: SR NEWS24 LIVE
Загружено: 2025-12-23
Просмотров: 126
असम में बड़ा हादसा,
ट्रेन से टकराकर 8 हाथियों की मौत,
रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की भी, पोल खुली,
ट्रेन 12424,नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ ,राजधानी एक्सप्रेस से हुआ ,हादसा,
केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट,
हमारे चेनल के रेलवे संवाददाता नई दिल्ली से बी के सोनू ने अपनी रिपोर्टिंग में विश्लेषण के उपरांत बताया कि
असम से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां ट्रेन 12424 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से 8 हाथियों की मौत हो गई,
यह हादसा न केवल वन्यजीव संरक्षण पर सवाल खड़े करता है, बल्कि रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोलता है,
हमारा चैनल
SR NEWS 24 LIVE पर, हम आपको दिखा रहे हैं इस दर्दनाक हादसे की पूरी रिपोर्ट,
यह दर्दनाक हादसा, असम के होजाई जिले में शनिवार देर रात हुआ, जब ट्रेन 12424 नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई,
ट्रेन चांगुराई गांव के पास जंगल क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी अचानक रेलवे ट्रैक पर हाथियों का झुंड आ गया,
हादसे में मौके पर ही 7 हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हाथी के बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया,
इस तरह इस हादसे में कुल 8 हाथियों की जान चली गई,
हादसे की वजह से राजधानी एक्सप्रेस के 5 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए,
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं मिली है,
घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने एहतियातन इस रूट पर करीब 12 घंटे तक ट्रेनों की गति नियंत्रित रखी,
वन विभाग के अनुसार,
“यह क्षेत्र हाथियों का नियमित आवागमन मार्ग है, लेकिन इसके बावजूद ट्रेन की रफ्तार कम नहीं की गई।”
वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि,
“यह इलाका अधिकृत हाथी कॉरिडोर नहीं है, फिर भी सावधानी बरती जा रही है।”
इस घटना को लेकर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गहरी चिंता जताई है,
उन्होंने असम सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है,
केंद्रीय मंत्री ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि,
रेलवे पटरियों के आसपास हाथियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाए,
संवेदनशील इलाकों में ट्रेनों की रफ्तार सीमित की जाए,
वन विभाग और रेलवे के बीच बेहतर समन्वय बनाया जाए,
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि,
जब यह इलाका हाथियों की आवाजाही के लिए जाना जाता है,
तो, ट्रेन की स्पीड क्यों कम नहीं की गई?,
आखिर कब
तक विकास और लापरवाही की कीमत बेजुबान जानवर चुकाते रहेंगे?
हमारे चेनल
SR NEWS 24 LIVE मांग करता है कि—
इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच हो,
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए,
भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, #latestnews #railwayupdate #indianrailways #railwaycorruption #srnews24 #srnews24live #railwayemployees #railwaynews #breakingnews ,#india,#दिल्ली,#असम
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: