#kanatal
Автор: Bhatnagar Properties Uttarakhand & Himachal
Загружено: 2022-04-14
Просмотров: 3119
नमस्कार मित्रों कैसे हैं आप सब लोग जरूरी नहीं है कि मैं हर बार कोई घर दिखाओ दिल्ली जैसे बड़े शहरों की जो लाइफ स्टाइल है वह गांव में नहीं है गांव में बहुत ही सादगी का जीवन होता है सुबह जब सूर्य उदय होता है उत्तराखंड के गांव में तब पक्षियों की चहचहाहट से नींद खुलती है आपका मन प्रसन्न हो जाता है दिल्ली में 10 बार अलार्म बसता है तब कहीं जाकर हम उठते हैं अगर आप बहुत ही कई हाई-फाई सोसाइटी में रहते हैं तब तो आपको पार्क भी नसीब हो जाते हैं नहीं तो शोर-शराबे से ज्यादा धूल मिट्टी से भरा हुआ प्रदूषण ही प्रदूषण खाने में मिलावट पीने में मिलावट Hawa quality index 500-600 के पार ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है दिल्ली की तीन चीजें ही बेहतर है पहला रोजगार दूसरा शिक्षा और तीसरा Hospital यह तो हो गई सर आपकी दिल्ली एनसीआर की बात अब मिलवा दे आपको हमारे उत्तराखंड से...... 2 home Concept अगर आप सेकंड होम की तलाश में है और कुछ महीनों के लिए उत्तराखंड में रहना चाहते हैं तो इससे बढ़िया विकल्प आपको कहीं नहीं मिलेगा.... आने वाले टाइम में उत्तराखंड का भविष्य बहुत ही सुनहरा है आप यहां पर इन्वेस्ट कर सकते हैं छोटी और बड़ी प्रॉपर्टी पर उत्तराखंड को अब किसी भी कोने से स्टार्ट करें दिल्ली से 5 से 6 घंटे की ड्राइव पर आप उत्तराखंड पहुंच सकते हैं यहां पर आप को मिलते हैं एक से एक सुंदर नजारे प्रगति अपनी छटा बांहें फैलाए आपका स्वागत करती है उत्तराखंड में क्या नहीं है उत्तराखंड के पास सबसे खूबसूरत पहाड़ चाय आप गढ़वाल मंडल ले या कुमाऊं मंडल ले हरियाली हरियाली सुंदर-सुंदर खेत खलियान हिमालय व्यू के दर्शन नदियां पहाड़ झरने मिट्टी के घर इनमें रहने का आनंद तो कुछ और ही है साहब यह पुरानी मिट्टी के घर जो देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं इनकी खासियत यह रहती है कि यह सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडे रहते हैं और सीमेंट के मकानों में यह गर्मियों में और अधिक गर्म हो जाते हैं और सर्दियों में और अधिक ठंडे हो जाते हैं यहां की मिट्टी मैं बहुत उर्वरक क्षमता है आपको खाद डालने की जरूरत नहीं है आप कुछ भी लगाते हैं और पानी की सिंचाई करते हैं आप की फसल तैयार हंड्रेड परसेंट ऑर्गेनिक ना किसी कीट नाशक का प्रयोग हमेशा अपने खेत की बगीचे की खुद की सब्जियां लगाई हुई खा सकते उत्तराखंड का जलवायु मेरा मानना है यहां के जलवायु से कई तरह की बीमारियां ठीक हो जाती है कहीं देवदार के जंगल हैं कहीं चीड़ के जंगल हैं कहीं बांस के जंगल है चीड़ की हवा में वह जादू है अगर आप 2 या 3 महीने उत्तराखंड रह जाए बड़ी से बड़ी बीमारी भी ठीक हो जाती है दमा के मरीज गैस के मरीज स्किन एलर्जी के मरीज सांस में दिक्कत होना सब उत्तराखंड में कुछ दिन रहने से ही ठीक हो जाती है उत्तराखंड का वर्णन करना असंभव है प्रगति ने उत्तराखंड में वह धरोहर दी है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए आप भी एक घर बनाए उत्तराखंड मैं बस यही कहना चाहता हूं क्योंकि सांस लेने के लिए पेड़ होने बहुत जरूरी है और दिल्ली एनसीआर मेरी नजर में एक कंक्रीट का जंगल है इससे ज्यादा कुछ नहीं तो आप अपने जीवन की रक्षा और अपनों की जीवन की रक्षा कैसे करनी है आप से बेहतर कोई नहीं जानता..... जय हो देव भूमि उत्तराखंड जय श्री राम वंदे मातरम ..............बिजेश भटनागर प्रॉपर्टीज उत्तराखंड please subscribe my YouTube channel भटनागर प्रॉपर्टीज उत्तराखंड हिमाचल
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: