गर्दनीबाग धरना स्थल में प्रांतीय प्रभारी हीरा बाई जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
Автор: Shristi News
Загружено: 2025-09-28
Просмотров: 101
श्री सद्गुरु दरबार द्वारा बिहार की प्रांतीय प्रभारी पुजनीय महात्मा हीरा बाई जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
पटना।आज मानव उत्थान सेवा समिति की पटना शाखा - कच्ची तालाब, गर्दनीबाग, स्थित श्री सद्गुरु दरबार, पटना द्वारा बिहार की प्रांतीय प्रभारी पुजनीय महात्मा हीरा बाई जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
संस्था के सहयोगी महात्मा पंकजा बाई तथा सुनीता बाई जी ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
संस्था के सैंकड़ों कार्यकर्ता सर पर मानव धर्म को टोपी पहने, हाथों में झाडू लिए सफाई करते का स्वच्छता का संदेश दे रहे थे। सुबह 7:00 बजे से ही धरणा स्थल, गर्दनीबाग में लोग उपस्थित हो रहे थे। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित संस्था के कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छे तरीके से सफाई कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
संस्था की प्रांतीय प्रभारी महात्मा हीरा बाई जी ने बताया की प्रख्यात समाज सेवी तथा आध्यात्मिक गुरु सदगुरूदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा तथा पूज्य श्री विभु जी महाराज के दिशा निर्देश में सम्पूर्ण भारत वर्ष में 27 सितंबर एवं 28 सितम्बर 2025 को विशाल स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया बन्धुओं का सहयोग काफी सराहनीय रहा। संस्था के बरिष्ठ कार्यकर्ता- संतोष जी अंजनी बहन, रुणा बहन, मानव सेवा दल के विजय जी, विरेन्द जी, दिलिप जी, सुरेंद्र जी, धर्मेन्द्र जी इत्यादि तथा शाखा आश्रम विभाग के जिला प्रधान- दयानंद जी, सचिव-अवधेश जी. , शिव जी भैया, युथ विंग्स के - हरिश्चन्द्र जी, सुरज जी, बिट्टू राजेश जी, राकेश जी, संजय जी, अनुरुद्ध, शिवाणी, श्वेता, चाँदनी, अंजली इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा। संस्था के सभी लोगो ने पूरे उत्साह तथा उमंग के साथ स्वच्छता अभियान को सफल बनाया।
संस्था के मीडिया प्रभारी के रूप में अनिल कुमार ने योगदान दिया ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: