रणवीर सिंह की धांसू परफॉर्मेंस ने जीता दिल, रोंगटे खडे़ कर देगा 'धुरंधर' का क्लाइमैक्स
Автор: The Federal Desh
Загружено: 2025-12-05
Просмотров: 131
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रणवीर सिंह की धुरंधर आखिरकार 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और सच कहूं तो इस फिल्म का इंतज़ार सिर्फ दर्शक नहीं… बल्कि पूरा सोशल मीडिया कर रहा था और मैं लेकर आई हूं फिल्म का रिव्यू…जो सच में धुरंधर ही है. वैसे फिल्म धुरंधर देशभक्ति से भरी और Full On एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म की शुरू काफी जोरदार होती है और काफी अच्छी opening है. फिल्म की कहानी एक सेकंड भी आपको bor नहीं करेगी.
इसके बाद फिल्म का एक्शन इतना रियल है कि आपको काफी पंसद आएंगे और खासकर कॉम्बैट और रेस्क्यू सीन्स कमाल के है और सबसे बड़ी बात क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा. इस फिल्म में एक्टर ने अपने करियर की सबसे इंटेंस, सबसे पावरफुल परफॉर्मेंस दी है. फिल्म के टेक्निकल पॉइंट्स पर बात करें तो, सिनेमैटोग्राफी बहुत शार्प है, हर फ्रेम में इमोशन और एक्शन का बैलेंस दिखता है. फिल्म का प्रेजेंटेशन काफी स्टाइलिश और बोल्ड है. सपोर्टिंग कास्ट भी काफी मजबूत देखने को मिली, लेकिन स्क्रीन पर सिर्फ रणवीर सिंह राज करते नजर आए. यानी ये फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं. एक विजुअल ट्रीट भी है।.
कास्ट की बात करें तो कौन-कौन है साथ? रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं और उनके साथ दिखती हैं सारा अर्जुन, लेकिन जो असली तड़का लगाते हुए नजर आए वो है संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन. ये सब मिलकर फिल्म को और बड़ा बना देते हैं. और हां…कहा जा रहा है कि ये भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे वायलेंट फिल्म है.
CBFC ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है और जब इसका सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर आया तो सब चौंक गए… क्योंकि उसमें फिल्म की कहानी भी लिखी थी. और कहानी क्या है? फिल्म घूमती है दिसंबर 1999 के कंधार हाइजैक के आसपास. जिस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था.
फिल्म का डायरेक्शन किया है आदित्य धर ने, जो उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सुपरहिट दे चुके हैं. यानी सिनेमैटिक स्केल और देशभक्ति दोनों का भरोसा पक्का है. क्या ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं? अगर आपको हाई-इंटेंसिटी एक्शन, स्टाइलिश प्रेजेंटेशन, देशभक्ति का तड़का और रणवीर सिंह की रॉ एनर्जी पसंद है… तो धुरंधर आपके लिए बनी है. क्लाइमैक्स रोंगटे खड़े कर देगा. एक्शन आपका दिल जीत लेगा और रणवीर का स्वैग… थिएटर हिला देगा. Over all फिल्म बड़ी है, किरदार दमदार हैं और रणवीर सिंह… पूरे अपने फॉर्म में हैं. फिल्म देखने का प्लान बना लीजिए. कॉमेंट में जरूर बताइएगा. आपको ये वीडिया कैसा लगा.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: