पनकी हनुमान मंदिर - यहाँ हनुमान जी की रहस्यमयी मूर्ती बदलती है दिन में तीन बार भाव | 4K | दर्शन 🙏
Автор: Tilak
Загружено: 2022-12-05
Просмотров: 64786
श्रेय:
संगीत एवम रिकॉर्डिंग - सूर्य राजकमल
लेखक - रमन द्विवेदी
भक्तों नमस्कार! हमारे यात्रा कार्यक्रम दर्शन में आपका हार्दिक अभिनन्दन है! भक्तों सनातन धर्म में भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी को न केवल कलियुग का प्रत्यक्ष देवता माना बल्कि संकटमोचन भी माना जाता है। यही वजह है कि भारत ही नहीं समूची दुनिया में हनुमान जी महाराज के एक से बढ़कर एक मंदिर हैं। आज हम आपको अपने कार्यक्रम दर्शन के माध्यम से एक ऐसे हनुमान मंदिर की यात्रा करवाने जा रहे हैं।जहां विराजमान हनुमान जी की मूर्ति के मुखमण्डल के भाव दिन भर में तीन बार बदलते हैं। भक्तों वो मंदिर है कानपुर का पनकी हनुमान मंदिर.
मंदिर के बारे में:
भक्तों पनकी हुनमान मंदिर कानपुर उत्तर प्रदेश, का एक प्राचीन व प्रसिद्ध मंदिर है। जैसा कि इस मंदिर के नाम से ही स्पष्ट है कि यह भगवान राम के अनन्य भक्त महावीर हनुमान जी को समर्पित मंदिर है। यह मंदिर कानपुर सेंटर स्टेशन से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस मंदिर में हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति विराजमान है। जिसका दर्शन करने दूर दूर से लाखों श्रद्धालु आते हैं।
मंदिर का इतिहास:
भक्तों यद्यपि पनकी हनुमान मंदिर के इतिहास के बारे में कोई वास्तविक साक्ष्य उपलब्ध नहीं है, लेकिन इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि ये मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है। इसकी स्थापना श्री श्री1008 महंत पुरुषोत्तम दास जी ने की थी। ये मंदिर कानपुर शहर की स्थापना से पहले स्थापित हो चुका था। मंदिर की स्थापना और निर्माण के बारे में कहा जाता है कि एक बार महंत पुरुषोत्तम दास जी चित्रकूट से लौट रहे थे। तब जिस स्थान पर पनकी का मंदिर है, उसी स्थान पर उन्हें एक इस तरह की चट्टान दिखी, जिस पर उन्हे बजरंगबाली की अलंकृत छबि के दर्शन हुये। उन्होंने तब ही उस स्थान पर मंदिर का निर्माण करने का निर्णय कर लिया।
मंदिर का प्रवेशद्वार:
भक्तों कानपुर के पनकी धाम हनुमान मंदिर में प्रवेश करने के लिए स्त्रियों और पुरुषों के लिए अलग अलग प्रवेशद्वार हैं। इन्ही प्रवेशद्वारों द्वारा मंदिर में आनेवाले दर्शनाभिलाषी स्त्रियों और पुरुषों को कतारबद्ध और सुव्यस्थित ढंग से प्रवेश कराया जाता है।
पनकी हनुमान जी का परिवर्तित होता स्वरूप:
भक्तों कानपुर के पनकी हनुमान मंदिर में विराजमान हनुमान के दिव्य स्वरूप का दर्शन होता है। हनुमान जी की मूर्ति को लेकर धारणा है कि उनका चेहरा एक दिन में तीन बार बदलता है। सुबह उगते सूर्य के साथ हनुमान जी का चेहरा एक बालरूप में, दोपहर को युवा (ब्रह्मचारी) के रूप में तथा शाम तक तेजस्वी महापुरुष के रूप में दर्शन किया जा सकता है।
मंदिर परिसर:
भक्तों कानपुर के पनकी हनुमान मंदिर में हनुमान जी के अलावा भगवान् श्री राम जी, जगत्जननी सीता जी और भैया लक्ष्मण जी की मनोहर मूर्तियाँ प्रतिष्ठित हैं।
आरती का समय:
भक्तों कानपुर पनकी हनुमान मंदिर में दिन में दो बार आरती होती हैं पहली आरती का समय प्रातः 7 बजे तथा दूसरी आरती का समय सायं 7 बजे है। ढोल नगाड़ो और शंख की ध्वनि के साथ आरती का वातवरण श्रद्धालुओं को आनंद प्रदान करता है।
मंदिर खुलने का समय:
भक्तों प्रायः कानपुर पनकी हनुमान मंदिर प्रातः 5 बजे खुलता है और दोपहर 12 बजे भोग अर्पण के बाद बंद हो जाता है। तदन्तर पुनः 2 बजे खुलता है और रात्रि 10 बजे तक खुला रहता है। लेकिन मंगलवार के दिन श्रद्धालुओं और भक्तों के भीड़ को ध्यान रखते हुए प्रातः 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक खुला रहता है। अतः आप जब यहाँ दर्शन करने जाएँ तो समय का ध्यान रखें।
भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन ! 🙏
इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन। 🙏
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
#devotional #mandir #pankihanumantemple #hanuman #hinduism #travel #vlog #kanpur
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: