ट्रांसनिस्त्रिया: रूस और EU का अखाड़ा [Transnistria: Powder keg in Europe] | DW Documentary हिन्दी
Автор: DW Documentary हिन्दी
Загружено: 2025-09-26
Просмотров: 89563
अधिकारिक तौर पर ट्रांसनिस्त्रिया मोल्दोवा गणराज्य का हिस्सा है. लेकिन असल में यह एक देश के भीतर एक अलग देश की तरह है. सोवियत यूनियन के पतन के बाद यह इलाक़ा ख़ून-ख़राबे के साथ अलग हुआ था. इसका अपना झंडा, करंसी और सरकार है.
स्वघोषित देश ट्रांसनिस्त्रिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली है, लेकिन यह दशकों से रूस के साथ राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य तौर पर गहरे संबंधों में है. लगभग 1,500 रूसी सैनिक इस इलाक़े में स्थायी रूप से तैनात हैं. 2022 के वसंत में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के फ़ौरन बाद सरकारी इमारतों पर धमाके और हमले हुए थे.
जैसे ही मोल्दोवा गणराज्य को 2022 में यूरोपीय संघ की सदस्यता के लिए उम्मीदवार का दर्जा मिला, वह लंबे समय से भुला दिया गया इलाक़ा एक बार फिर भू-राजनीतिक ताकतों का अखाड़ा बन गया.
जहां मोल्दोवा की राजधानी किशिनाऊ यूरोपीय दिशा में आगे बढ़ने की कोशिश करती है, वहीं ट्रांसनिस्त्रिया में बहुत सारे लोग रूस से जुड़े रहते हैं. हालांकि, ट्रांसनिस्त्रिया में ग़रीबी जैसी समस्याएं हैं. इस इलाक़े की अर्थव्यवस्था ताक़तवर ओलिगार्कों के जाल में घिरी हुई है. आलोचक इसे क़ारोबार, सियासत और रूस-समर्थक ताक़तों के बीच आपसी सुरक्षा का सिस्टम मानते हैं.
2025 की शुरुआत तक ट्रांसनिस्त्रिया की अर्थव्यवस्था रूस से आने वाली गैस पर निर्भर थी. यह नाज़ुक संतुलन था, क्योंकि ट्रांसनिस्त्रिया का लगभग 80 फ़ीसदी निर्यात यूरोपीय संघ को जाता है. लेकिन गैस आपूर्ति रुकने के बाद जो ऊर्जा संकट आया, उसने इलाक़े में तनाव और बढ़ा दिया.
जब रूस समर्थक लोग अपनी ताक़त बढ़ाना चाहते हैं, तो यूरोपीय समर्थक अपनी कोशिशें यूरोपीय संघ में ज़्यादा से ज़्यादा एकीकरण पर केंद्रित कर रहे हैं.
#dwdocumentaryहिन्दी #dwहिन्दी #dwdocs #moldova #transnistria #russia #europe
----------------------------------------------------------------------------------------
अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi
और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: