Ayodhya Tourist places | अयोध्या (फैजाबाद) के सभी पर्यटन स्थल ओर उनसे जुड़ा इतिहास | Top 15 Places
Автор: Know Your Travel
Загружено: 2020-08-21
Просмотров: 170616
अयोध्या, सरयू नदी के तट पर बसी एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी है| अयोध्या का प्राचीन नाम साकेत है, तथा यह प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली के रूप में हिन्दू धर्मावलम्बियों के आस्था का केंद्र है| अयोध्या प्राचीन समय में कोसल राज्य की राजधानी एवं प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण की पृष्ठभूमि का केंद्र थी |
Ayodhya is a city situated on the banks of holy river Saryu. Ayodhya, also known as Saket, is an ancient city of India, is the birthplace of Bhagwan Shri Ram and setting of the great epic Ramayana. It is adjacent to Faizabad city in the central region of Uttar Pradesh.
Subscribe : https://bit.ly/3fPagab
Follow us on
Instagram : https://bit.ly/32WRaeC
Facebook : https://bit.ly/3f5Ymrk
Twitter : https://bit.ly/3g1WZuV
अयोध्या (फैजाबाद) के सभी पर्यटन स्थल ओर उनसे जुड़ा इतिहास :
1. राम जन्म भूमि (02:07, Ram Janm Bhoomi) : अयोध्या मे सबसे पवित्र जगहो मे से इक हे | इसी जगह भगवान श्री राम का जन्म हुआ था ओर ऐसा कहा जाता की राजा विक्रमादित्य ने भगवान श्री राम का एक भव्य मन्दिर बनवाया था जो 1527 मे मुगल शासक बाबर के आदेशों पर नष्ट कर दिया गया ओर इसके बाद यहां पर बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाया था जिसे 1992 मे कारसेवकों द्वारा ध्वस्त कर दीया गया उसी के बाद ये विषय विवाद का हे |
2. राम की पैड़ी (02:53, Ram ki Pedi) : सरयू घाट के ऊपर ही स्थित हे राम की पैड़ी l श्री राम के जल समाधि लेने के बाद यह पैड़ी सेंकड़ों सालो तक सूखी रही बाद मे इसका पुनः निर्माण कहीं लोगो ने करवाया l
3. हनुमान गढ़ी (03:38, Hanuman Garhi) : कहते हे की प्रभु श्री राम ने अयोध्या की रक्षा के लिये हनुमान जी को यहा विराजमान रहने के लिये कहा था l भगवान राम के राज्य मे हनुमान अपने सूक्ष्म रूप मे वास करते हे l इस मंदिर की 76 सीढिया चढ़ने के बाद भक्त हनुमान के सबसे छोटे 6 इंच के रूप का दर्शन करते है l
4. कनक भवन (04:23, Kanak Bhawan) : इस मंदिर की खासियत ये हे की मां सीता और प्रभु श्री राम के सोने के मुकुट वाली प्रतिमाओं को लेकर इसकी लोकप्रियता है | यही वजह है जो कई लोग इसे सोने का घर नाम से भी जानते हैं |
5. नागेश्वरनाथ मंदिर (05:08, Nageshwarnath Temple) : पैड़ी के किनारे स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर | पौराणिक कथा के अनुसार इस मंदिर का निर्माण प्रभु श्रीराम के पुत्र कुश ने किया था |
6. राजा दशरथ का महल (05:48, Dashrath Mahal) : रामकोट अयोध्या में यह स्थल शहर के बीचो बीच स्थित है दशरथ भवन l इस भवन के मंदिर मे प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और सीता कि मूर्तियां स्थापित की गई है l दशरथ भवन को बड़ा स्थान या बड़ी जगह के नाम से भी जाना जाता है |
7. त्रेता के ठाकुर (06:13, Treta ke Thakur) : त्रेता के ठाकुर अयोध्या में सरयू नदी के तट पर स्थित नया घाट पर एक प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि यह वही जगह है जहां पर श्री राम ने अश्वमेध यज्ञ किया था।
8. गुप्तार घाट (06:33, Guptar Ghat) : हिंदू धर्म का एक पवित्र और पूजनीय स्थल है। ऐसा माना जाता है कि यहां पर भगवान श्री राम ने अपना राजपाठ पने पुत्र लव कुश को सौपने के बाद यहीं पर सरयू नदी मे जल समाधि धारण की थी। तभी से गुप्तार घाट को एक तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है।
9. गुलाब बाड़ी (07:21, Gulab Badi) : अवध के नवाब शुजा-उद-दौला एवं उनके परिवार के मकबरे के रूप मे इसे सन 1775 मे स्थापित किया गया | किसी ज़माने मे यहा पर गुलाबो कि विभिन्न प्रजाति उगाई जाती थी लेकीन आज कुछ ही प्रजातियां शेष है l
10. बहु बेगम का मकबरा (07:50, Bahu Begam ka Makbara) : इस मकबरे का निर्माण सन 1816 मे शुजा-उद-दौला ने अपनी प्रिय पत्नी बहू बेगम कि याद मे बनवाया था जो की ‘पूरब’ के ताजमहल के रूप में चर्चित है | इसकी ऊचाई लगभग 42 मीटर है l
11. सीता की रसोई (08:10, Seeta ki Rasoi) : सीता की रसोई किसी शाही रसोई घर का नाम नहीं है बल्कि यह एक मंदिर है | यह श्रीराम जन्मभूमि के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में है |
12. मोती महल (08:49, Moti Mahal) : एक बेहद आकर्षक संरचना है | पर्ल पैलेस के नाम से चर्चित इस महल का निर्माण सन् 1746 में कराया गया था | यह अवध के नवाब शुजा-उद-दौला की बेगम रानी उनमतुजोहरा बानू का घर भी था | मोती महल मुगल वास्तुकला का एक बेहतरीन नमूना है |
13. तुलसी स्मारक भवन म्यूजियम (09:10, Tulsi Smarak Bhawan) : 16 वीं सदी के संत और कवि तुलसीदास की स्मृति में इस भवन को निर्मित किया गया है | साहित्य और कला की दृष्टि से ये भवन किसी खजाने के कम नहीं है | बता दें कि स्मारक परिसर के भीतर सांस्कृतिक केंद्र में हर दिन शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच रामलीला का प्रदर्शन होता है, जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है।
14. मणि पर्वत (09:43, Mani Parvat) : मणि पर्वत एक छोटी पहाड़ीनुमा जगह है जो कमी गंज, अयोध्या में स्थित है | मणि पर्वत 65 फीट ऊंचा स्थिल है जहां खड़े होकर आप नगर का सुंदर दृश्य के अलावा यहां सम्राट अशोक द्वारा निर्मित स्तूप एवं बौद्ध मठ को भी देख सकते हैं।
15. छोटी छावनी (10:20, Choti Chawani) : छोटी छावनी को मणिरामदास छावनी या वाल्मीकि भवन के नाम से भी जाना जाता है | छोटी छावनी एक अद्भुत निर्माण है जिसे पूरी तरह से सफेद संगमरमर से निर्मित किया गया है |
Thank You
#knowyourtravel
#ayodhya #ayodhyavisit #ayodhyatouristplaces #shreerram #ramjanmbhumi #ramji #rambhagwan #faizabad #uttarpradesh #ayodhyatemple #templesinayodhya #ramjikipedi #hanumangarhi #hanumantempleinayodhya #travel #travelling #explore #places #culture #food #travelindia #travelup #mustseen #mustvisit #toptouristplaces #touristplace #topplaces #kanakbhawan #saryu #ramjikiayodhya #ayodhyaverdict #ayodhyadispute #babrimasjid #babar
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: