तो यह सिद्धयोग ऐसा योग है जो आपके अन्दर जो चेतन सत्ता बैठी है वो करवाती है। सद्गुरु सियाग
Автор: Kalki Avatar Sadguru Shri Ramlal Ji Siyag Sidhyog
Загружено: 2025-12-24
Просмотров: 97
ॐ श्री गंगाई नाथाय नमः
तो यह सिद्धयोग ऐसा योग है, जो आपके अन्दर जो चेतन सत्ता बैठी है वो करवाती है। यह रामदेव जी स्वामी रामदेव जी करवा रहे हैं यह तो बाहर से कहते हैं ,यह आसन लगाओ कि ऐसा योग करो कि ऐसा मोड़ो कि ऐसा मोड़ो, अब आदमी की जरुरत कैसे समझेगा वो कि इसको क्या जरुरत है ? हर आदमी अपने अपने प्रारब्ध लेके आता है, तो जिसको जो चीज की जरुरत नहीं वो ही करवा देते हैं, वो fit नहीं होता, तब फिर मामला गड़बड़ होता है और खासतौर से मैं जो उसको देख रहा हूं कि जो प्राणायाम वो करवाया जा रहा है ना, वो बहुत नुकसान पैदा करेगा,lungs के साथ छेड़छाड़ है, बहुत खतरनाक साबित होगी, आपको time बताएगा क्या होगा, समझे नहीं समझे। मगर ठीक है भईया, पूंजीपतियों का sponsor किया हुआ है। मैं आपको बताऊं, मुझे जानकारी है कि कौन पीछे से किसको sponsor कर रहा है। बॉम्बे में मेरा प्रोग्राम था पिछले साल तो CID वाले पीछे पड़ गए, पता लगाओ इसका sponsor करने वाला कौन है, CID वाले आए, पता लगाया, कहा कि यह तो दो चार आदमी नौकरीपेशा है वो ही करवा रहे हैं और जो एड्स से ठीक हो जाता है वो अपनी तरफ से करवा रहा है, तो वहां एक क्राइम इंस्पेक्टर है कोई, पंजाबी औरत है, वो अमेरिका से training लेके आई है, उसने कहा कि हमारे तो सत्ताईस सौ आदमी, मेरे, वहां पुलिस का अलग हॉस्पिटल है, सत्ताईस सौ आदमी एड्स के patient हैं, तो उन्होंने मेरे को कहलवाया, गुरु जी एक हम करवाएंगे, चर्च गेट पे हमारा परेड का मैदान है, उसमें, मैंने कहा मुझे कोई एतराज नहीं, इत्ते में ट्रकों की हड़ताल हो गई, फिर आगे चुनाव आ गए, विधान सभा में, मैं मेरा वापिस आ गया, मैंने कहा मैं wait नहीं करुंगा,तो यह इतना serious मामला है, मगर इस देश की सरकारें नहीं दे रहीं। जब मैंने प्रचार शुरु कर दिया, मेरे शिष्यों, पिछले जन्मदिन की बात है, मैंने मेरे शिष्यों को कहा भाई, सिद्धयोग के लिए awareness फैलाओ, दुनिया,हम भारत में कि भई awareness तो बचने के लिए फैला रहे हैं, हम कह रहे हैं, curable है और सिद्धयोग से cure हो सकता है। Awareness फैलानी शुरु कर दी, सरकारें घबरा गईं, अब राजस्थान गवर्नमेंट वो एक दिनेश माथुर यहां के, Head हैं NACO के, दिगम्बर सिंह जी ने एक हमारी संस्था वालों की मीटिंग बुला ली, अब हमको नहीं बोलने दे रहे और और लोगों को बुलाते रहे, तो हमारे वालों ने कहा हमको क्यों बुलाया है ? खर्चा सरकार का हमारे नाम पर कर रहे हो, तो मेरे एक शिष्य ने कहा कि देखो जी आप चाहे सुनो या ना सुनो, मगर आज के बाद वो एड्स के patient मरेंगे उसके हत्यारे तुम लोग होगे। तो दिगम्बर सिंह जी बैठे उनकी सीनियर IAS कोई रुक्मणि हल्दिया करके, वो बड़ा गुस्सा हो गई, राज चलाती हूं मैं और ये आदमी छोटा सा यह कहता है, ये challenge करता है। रोक दो इसको। बीकानेर में मेरे खिलाफ FIR करदी थाने में, नए शहर थाने में, मैंने कहा कोई दिक्कत की बात नहीं हो जाने दो, मैंने बंद कर दिया प्रोग्राम, पांच महीने बंद रखा, पुलिस ने FIR दे दी कि झूठ है, FIR झूठ है, FIR झूठ है, अखबार में भी छाप दी मेरी फोटो सहित, संत सियाग के खिलाफ की हुई FIR झूठी साबित हो गई। मैंने सारा मैटर दे दिया पुलिस को, छापा मारने आए, मैंने कहा ये ले जाओ, ये जो चोरी कर रहा हूं या डाका डाल रहा हूं ये देख लो आप। अब वो घबरा गए डॉक्टर। मैंने ऐलान किया था कि अगर गवर्नमेंट सहयोग करेगी, साल भर में एड्स भारत का खत्म हो सकता है। तो पांच महीने उन्होंने रुकवा दिया, अभी तो पांच महीने तो मेरे पास हाथ में हैं ना, क्या होता है , देखते जाइए पांच महीने में। अब west में आग लग चुकी है, वो सारे के सारे case वो फार्मासिस्ट जो आया था उसने कहा जी, सौ डॉक्टर मेरे परिचित हैं और मेरे लड़के जैसे बीस case तो आज भी हैं कि कल मरुं कि आज मरुं, वो सब यहां आने वाले हैं। भारत सरकार बोले, नहीं बोले मुझे कोई चिंता नहीं है।
कल्कि अवतार सद्गुरु श्री रामलाल जी सियाग द कॉमफॉर्टर
अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र, होटल लेरिया के पास, चौपासनी
जोधपुर, राजस्थान (342001), भारत
फोन +91- 291- 2753699
+91- 9784742595
www.the-comforter.org
#patanjali #sanjeevanimantra #yoga #gurusiyag #radha #krishna
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: