साईं बाबा ने भिका जी के बच्चों को भोजन कराया | भिका जी ने दी साईं बाबा को गुरुदक्षिणा | Sai Baba
Автор: Shirdi Sai Baba TV
Загружено: 2025-12-25
Просмотров: 4970
साई बाबा के पास भिका जी नाम का किसान आता है और उन्हें बताता है की उनकी माली हालत ठीक नहीं है और उसके खेत भी द्वारिकानाथ के पास गिरवी पड़े हैं। साई उसे सांत्वना देकर भेज देते हैं अगले दिन साई भिका जी के घर भिक्षा माँगने जाते हैं तो भिका जी अपने हिस्से का सारा भोजन साई को खिला देते है। साई बाबा के वहाँ से जाते ही उनके ख़ाली बर्तनों में भोजन प्रकट हो जाता है।
भिका जी से द्वारिकानाथ पैसे माँगता है तो भिका जी उन्हें कहता है की वो उनके पैसे जल्द ही लौटा देगा। एक दिन भिका जी साई के पास आता है और उन्हें बताता है की बहुत समय पहले उसके मामा जी ने उस से पैसे उधार लिए थे जिसमें से उन्होंने मुझे 25 रूप दिए हैं जो वो साई को दक्षिणा में देना चाहता था तो साई उसकी दान भावना देख कर प्रसन्न हो जाते हैं और उसे उसके पैसे लौटा देते हैं। द्वारिकानाथ भिका जी से बाक़ी के उधारी वापस माँगता है। द्वारिकानाथ नानावली के चाल में फँस जाता है और सोचता है की बायजा बाई ने मटका भर कर उसे पैसे दिए थे। भिका जी उन्हें बताता है की उस मटके में तो बच्चों के लिए भोजन था। द्वारिकानाथ भिका जो कहता है की जब भी साई उसे पैसे दे वो उसे द्वारिकानाथ को लाकर दे दे।
#SaiBaba #ShirdiSaiBaba #SaiBabaMiracles #SaiDevotees #SaiBabaBhajan #SpiritualVideo #SaiBabaStory #ShirdiDarshan #SaiBabaBlessings #indianspirituality
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: