सिमडेगा पीएम श्री भाषा पर्व नगर भवन 2025 || CHUNI CHUNI MARU GOLI || NAVNEET SIMDEGA
Автор: Navneet Simdega
Загружено: 2025-03-27
Просмотров: 563
सिमडेगा पीएम श्री भाषा पर्व नगर भवन 2025 || CHUNI CHUNI MARU GOLI || NAVNEET SIMDEGA
Visit our social work
Instagram:
Facebook:
Telegram:
WATSAP :
_____________________________________________
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नगर भवन में शिक्षा विभाग के द्वारा गुरूवार को पीएम श्री मेला के तहत लैंग्वेज फेस्टिवल सह एफएलएन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक एक मंच पर देखने को मिली। पीएम श्री मेला के तहत मेला का उद्घाटन डीसी अजय कुमार सिंह, डीईओ मिथलेश केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, शकील अहमद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति से जुड़ी नृत्य पेश की गई। इसके साथ स्कूल के बच्चों के द्वारा विभिन्न भाषाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई। डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों के साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित कुछ स्कूलों को भी पीएम श्री विद्यालयों के रूप में शामिल किया जा रहा है। जिससे इन स्कूलों में भी शिक्षा के स्तर को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि लैंग्वेज फेस्टिवल के माध्यम से विभिन्न संस्कृति को जानने समझने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि स्वस्थ मन में स्वस्थ शिक्षा समाहित होती है। इसलिए बच्चों के मन को स्वस्थ रखने की जरूरत है। इसके लिए शिक्षा को बच्चों के रुचिकर बनाना होगा। डीसी ने कहा कि जिले के ग्यारह सरकारी विद्यालय को पीएम श्री से जोड़ा गया हैं। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।
simdega dance video,
auld lang syne dancing,
simdega park,
simdega video,
cp boy dance
#navneetsimdega #simdega #dance #virel #jharkhandi
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: