Indian Wedding important Rituals शादी की रस्में -मंढा, लग्न पत्रिका, कंगना बंधाई भात, हल्दी तेल बान
Автор: Smita - Indian Wedding Expert
Загружено: 17 нояб. 2024 г.
Просмотров: 61 547 просмотров
Must Watch & Very Important Traditions that you shouldn't miss, All small & big pooja rituals & ceremonies of hindu wedding
Shadi ki jarur rasme, Indian Wedding Hindu Wedding Rituals Traditions & Ceremonies step by step
#indianwedding #rituals #weddingtradition #hinduwedding
Please check all Wedding Prewedding rituals traditions rasme of indian wedding Hindu Wedding
******************************************
रोका रसम - ये सबसे पहली रसम होती है | इसे रूपया रखना भी बोलते है | इस रसम में लड़की वाले लड़के वालो के घर जाकर, लड़के को तिलक करके रोक कर आते है भगवन जी के सामने, गोला और चांदी के सिक्के से या कुछ नगद रुपया देकर इस रसम को पूरा करते है|
गोद भराई रसम - इस रसम में लड़के वाले लड़की वालो के घर जाते है | लड़की को लड़की के सुसराल पक्ष की सभी औरते उपहार देती है , कपडे , गहने , श्रृंगार का सामन ये सभी मिठाई के साथ दिया जाता है | और आप लड़की के भाई बहन या मम्मी पापा के लिए भी उपहार ले जा सकते है |
तिलक रसम - इस रसम में लड़की का भाई लड़के का तिलक करते है और उसे उपहार में घडी, चैन , कपडे, कुछ नगद राशि मिठाई, सके मेवे एवं फल के साथ दी जाती है | लड़के के घर वालो के लिए कपडे भी दिए जाते है |
Ring Ceremony - In that ritual of ring ceremony, the Couple exchange their rings.
लगन लिखना / पीली चिठ्ठी - ये रसम सब जगह होती है लड़की वालो के घर, इस रसम में पंडित जी लगन लिखते है उसमे वे लड़की का नाम लड़के का नाम और उनके माता पिता का नाम लिखते है साथ ही वो शादी में होने वाले रसम और उनका समय लिखते है | फिर ये लगन लड़के वालो के घर भेजा जाता है मिठाई के साथ , और उसके बाद शादी की रसमे शुरू होती है|
मंडप रसम / मंढा गढ़ना - ये रसम लड़की वाले और लड़के वालो दोनों के यहाँ होती है | पांच मुख्य लोग जैसे जीजा, फूफा जी , भांजा , दामाद , ये लोग मिलकर मंडप गढ़ते है , और पंडत जी पूजा करते है जिन लोगो ने मंडप गाढ़ा होता है उनके नेक दिया जाता है | जब ये मंढा गड जाता है शादी की सब रसम इसी के पास होती है , कुछ जगह पर यही पर थापे लगते है , बनन्ना बन्ननी गाये जाते है |
भात / मायरा - ये रसम लड़की वाले और लेक वाले दोनों तरफ होती है | लड़के / लड़की के मामा जी गिफ्ट्स लाते है अपनी बहन के सुसराल पक्ष के लिए| आपको अपने मामा जी का सस्वगत बहुत प्रेम से करना चाइये ढोल वाले को बुलाकर , दरवाजे पर ही उनका तिलक किया जाता है लड़के / लड़की की माँ के द्वारा अपने भाई को शरबत पीला कर गोला और सूखे मेवे देकर स्वागत करती है|
तेल बान / हल्दी रसम - लड़के / लड़की की बहने भाभियाँ सब तेल चढाती है और फिर वही उसे उतारती है | और हल्दी की रसम भी इसी के साथ होती है , काफी मनोरंजन होता है उस समय सभी लोग हंसी मजाक करते है |
घुड़चड़ी / सेहराबंदी - ये रसम सबके यहाँ अलग-अलग तरह से होती है और ये रसम केवल लड़के वालो में होती है , इसे लड़के के फूफा जी और जीजा जी करते है वो लड़के को तैयार करते है, घोड़ी चढ़ाते है | घोड़ी चढ़ने से पहले भाभी काजल डालती है बहने नजर उतरती है , जीजा पान खिलते है| घर के सब बड़े लड़के का टिक्का करते है , घोड़ी को भी गुड़ चना खिलाया जाता है , फिर सब लोग मिलकर मंदिर जाते है बाजे के साथ और फिर लड़का सीधा अपनी दुल्हन को लेकर ही घर अत है |
बारात / दूल्हे का स्वागत - लड़की वाले बारात के स्वागत के लिए माला या पटका लाते है , दूल्हे का स्वागत उसकी सांस आरता करके तिलक लगा के करती है |
इसके बाद दुल्हन आती है वरमाला होती है , सभी लोग भोजन करते है उसके बाद अत है मंडप रसम |
चढ़ावा रसम - इस रसम में लेक के घरवाले लड़की के लिए कपडे, गहने सब लाते है और वो दहलान को दिया जाता है , पहले के समय में ये कपडे दुल्हन फेरो के समय पहनती थी अब तो शादी के लहंगे में ही सारी रसम हो जाती है।
कन्यादान - जो की दुल्हन के माता पिता द्वारा किया जाता है।
फेरे होते है सात वचन , मंगलसूत्र, मांग भराई दूल्हा करता है।
जूता चुराई की रसम भी इसी बीच होती है दहले की सालिया जुता चुराती है और उसके बदले उन्हें नेक मिलता है।
पैर पुजाई - दूल्हा दुल्हन दोनों के पैर पूजे जाते है , जो लड़की के घरवाले है वो सब दोनों के पैर पूजते है और शगुन देते है।
बिदाई तिलक - इसमें दोनों दूल्हा दुल्हन को बिठा कर तिलक किया जाता है।
बिदाई - इसमें दुल्हन जाते वक़्त धान या चावल अपने पीछे डालती है जो उसके परिवार की खुशियों को बनाये रखने के लिए होता है|
कंगना खुलाई - ये रसम बहुत सूंदर है इसमें दूल्हा दुल्हन को एक दूध और पानी के परात में से एक अंगूठी ढूंढ़नी होती है जो पहले ढूंढ लेता है वही आगे संभालता है ऐसा माना जाता है | इसके बाद कंगना खोलने की रसम होती है जिसमे दूल्हा दुल्हन का कंगना खोलता है और दुल्हन दूल्हे का कंगना खोलती है |
******************************************
If you want Wedlock Events by Smita Saurabh (since 2009) to assist you in your Wedding Planning & Venue Booking please share your details on below link.
https://portal.wedlockevents.com/app/...
Or Whatsapp Us 9540118783
Mail Id - [email protected]
******************************************
Website http://www.wedlockservices.com
Insta For Portfolio 💁♀️ / wedlock_by_smit. .
Insta For Tips 💁♀️ / smita_wedding_e. .
For Haldi Mehendi Giveaway’s & Wedding favours please visit -
Insta / wedshopindia
Website - http://www.wedshop.co.in
*********************
Wedding Planning Step by Step guide
• Wedding Planning Step by Step guide श...
Indian Wedding Ceremonies & Rituals step by step
• Indian Wedding Ceremony Rituals step ...
How Wedding planners work in India
• how wedding planners work in india, h...

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: