अडालज वाव का इतिहास - गांधीनगर (Adalaj Stepwell History)
Автор: Smitakeyurvlog
Загружено: 2025-03-13
Просмотров: 118
कहा जाता है की ,
इस कुएँ को राजा वीर सिंह द्वारा बनवाना प्रारंभ किया गया था। पर जब उनकी सल्तनत पर एक मुस्लिम सुल्तान बेघारा ने हमला किया तो वह उस युद्ध में मारे गये। सुल्तान बेघारा, राजा वीर सिंह की पत्नी रानी रूडाबा की सुंदरता पर मोहित हो गया और उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। रानी ने भी विवाह के लिए उस वाव को नियत समय पर पूरा करने की शर्त रखी, जिसे सुल्तान बेघारा ने नियत समय पर पूरा करवा दिया।
अडलाज बावड़ी कुएँ का निर्माण कार्य पूरा होता ही रानी उसे देखने वहाँ पहुँची। चूँकि वह सुल्तान बेघारा से विवाह नहीं करना चाहती थी, इसलिए उन्होंने पाँच मंज़िला उस कुएँ में छलाँग लगा कर अपनी जान देदी ईसतरह रुडाबा ने समजदारी से पति विरसिंह की यादमें बावडी बनवा दी और अपने स्वाभिमान को अमर रखा
#adalajstepwell #adalaj #gandhinagar#newvideo #creativecontentcreator #trending#viral
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: