ज़िन्दगी दो दिन की है प्यारे || Hindi Christian Song 2025 || Jesus Love Message ||
Автор: Yeshu Bhakti Geet
Загружено: 2025-12-21
Просмотров: 49
ज़िन्दगी दो दिन की है प्यारे || Hindi Christian Song 2025 || Jesus Love Message ||
यह मसीही गीत हमें जीवन की सच्चाई और अस्थिरता का स्मरण कराता है।
ज़िन्दगी एक मधुर सपने के समान है, जो पल में बीत जाती है।
धन, नाम और यश सब यहीं रह जाते हैं, परंतु केवल यीशु मसीह का प्रेम हमारे साथ अनंत तक बना रहता है।
यह गीत हमें घमंड छोड़कर प्रभु पर भरोसा रखने और अनन्त जीवन की आशा को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
यदि यह गीत आपके हृदय को छूता है, तो इसे दूसरों तक ज़रूर पहुँचाएँ।
👉 Like करें | Share करें | Comment में अपनी गवाही लिखें | Channel को Subscribe करें
🙏 यह गीत AI की सहायता से लिखा गया है, पर भावनाएँ और संदेश पूर्णतः बाइबल आधारित हैं।
Lyrics:-
-----------
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
जैसे रात भर का मधुर सपना,
जैसे रात भर का मधुर सपना।
आज जो हँसी है, कल आँसू बन जाए,
आज जो अपना है, कल दूर हो जाए,
धन-दौलत, नाम-यश सब छूट जाएगा,
केवल यीशु का प्रेम संग जाएगा।
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
जैसे रात भर का मधुर सपना,
जैसे रात भर का मधुर सपना।
मानव की ताक़त पल में ढल जाए,
घमंड का महल रेत सा बिखर जाए,
जो प्रभु पर अपना भरोसा रखे,
वह सदा की आशा जीवन में पाए।
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
जैसे रात भर का मधुर सपना,
जैसे रात भर का मधुर सपना।
यीशु ने कहा, मैं मार्ग और सत्य,
मैं ही जीवन, मैं ही अनंत पथ्य,
जो मुझ पर विश्वास करे सच्चे मन से,
मृत्यु भी हार जाए उसके चरण से।
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
जैसे रात भर का मधुर सपना,
जैसे रात भर का मधुर सपना।
क्रूस पर बहाया उसने लहू पावन,
पापों से छुड़ाया हर एक मानव,
उसकी कृपा से मिलता नया जीवन,
अंधकार छोड़, उजियारे का चयन।
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
जैसे रात भर का मधुर सपना,
जैसे रात भर का मधुर सपना।
दो दिन की इस राह में सोच ले भाई,
किसके लिए जीता है, किसने जान पाई,
आज ही पुकार ले यीशु का नाम,
वही देगा जीवन, शांति और विश्राम।
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
ज़िन्दगी तुम्हारा दो दिन का है प्यारे,
जैसे रात भर का मधुर सपना,
जैसे रात भर का मधुर सपना।
____________________________________________
Hindi Christian Song
Yeshu Masih Bhajan
Zindagi Do Din Ki Hai
Jesus Love Song Hindi
Christian Worship Song
Hindi Gospel Song
Yeshu Ka Prem
Bible Based Song
Christian Motivation Song
Hindi Masihi Geet
#ZindagiDoDinKiHai
#YeshuMasih
#HindiChristianSong
#MasihiGeet
#JesusLove
#BibleBasedSong
#ChristianWorship
#YeshuKaPrem
#GospelHindi
#AIChristianSong
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: