दुनिया का सबसे बड़ा ज्वैलरी हब होगा जयपुर, 'ज्वैलरी किंग' की भविष्यवाणी
Автор: ChuppiTod चुप्पी तोड़
Загружено: 2025-12-22
Просмотров: 338
जयपुर ज्वेलरी शो (जेजेएस) 2025: देश का दूसरा सबसे बड़ा आयोजन
जयपुर। आभूषण उद्योग देश का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग है। जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) इसमें अहम भूमिका निभाता है। पिंकसिटी के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 19-22 दिसम्बर तक आयोजित देश के नंबर 1 बी2बी और बी2सी ज्वैलरी एग्जीबिशन 'जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस)' के 21 वें संस्करण की थीम 'कलर्ड जेमस्टोन्स- शेपिंग ड्रीम्स इन एवरी कलर' रखी गई। जेजेएस 2025 में रिकॉर्ड 1,227 बूथ रहे, जिनमें से 90% पुराने एग्जिबिटर थे, और 500 एग्जिबिटर वेटिंग लिस्ट में हैं। 2003 में एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) में 67 स्टालों के साथ शुरूआत हुई ।
जेजेएस के मानद सचिव श्री राजीव जैन ने बताया कि इस वर्ष जेजेएस में ताइवान, दुबई, नेपाल और उज्बेकिस्तान सहित 9 अन्य देशों के ट्रेड डेलिगेट्स हिस्सा लिया। शो के दौरान 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50,000 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स शामिल हुए, जिनमें से 15,000 बाहर के शहरों से थे।
जैन ने शो के अगले संस्करण की तारीखों की भी घोषणा की, जो 18 से 21 दिसंबर, 2026 तक आयोजित होगा। शो के भविष्य के रोडमैप पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि आने वाले पांच वर्षों में जेजेएस को बड़े स्तर पर विस्तार देने की योजना है, जिसके तहत एग्जीबिशन को 2,000 बूथ्स तक बढ़ाया जाएगा।
अवार्डस-2025 :
श्री राजीव जैन ने बेस्ट बूथ अवॉर्ड्स की घोषणा की। उत्कृष्ट बूथ डिजाइन और ज्वेलरी प्रस्तुति के लिए '18 वर्ग मीटर से ऊपर बेस्ट बूथ ज्वेलरी' श्रेणी में विजेताओं में पहला स्थान बिरधीचंद घनश्याम दास ने जीता वहीं, दूसरे स्थान पर मोहनलाल नारायणदास ज्वैलर्स रहे। वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वैलरी (आईआईजीजे) को बेस्ट इंस्टीट्यूट अवॉर्ड मिला।
पत्रिका 'इण्डियन ज्वैलर' द्वारा जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवार्ड्स-2025 का पुरस्कार वितरण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री डायना पेंटी ने किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के ज्वैलरी निर्माता, रिटेलर्स और डिज़ाइनर्स ने 135 श्रेणियों में अपनी डिज़ाइन्स प्रस्तुत कीं। आलोक काला ने बताया कि समीक्षा के बाद 834 से अधिक प्रविष्टियों में से 19 श्रेष्ठ डिज़ाइनों को पुरस्कार के लिए चुना गया।
विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं - जी.के. चुड़िवाला (जयपुर), पॉथेस स्वर्णमहल प्रा. लि (चेन्नई), खुराना ज्वैलरी हाउस (अमृतसर), कीर्तिलाल्स (कोयंबटूर), तलवारसन्स ज्वैलर्स (चंडीगढ़), विनायका ज्वैलरी (जयपुर), अनन ज्वैल्स इंडिया (मुंबई) सहित कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स को सम्मानित किया गया।
ये खास शख्सियतें रही मौजूद :
जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका इंक (जीआईए) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतेश पटेल, कल्याण ज्वैलर्स के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजेश कल्याणरमन, जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल के चेयरमैन श्री राजेश रोकड़े, भारत डायमंड बॉर्स के अध्यक्ष श्री अनूप मेहता, नेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री प्रमोद अग्रवाल (डेरेवाला), जेजेएस के मानद सचिव श्री राजीव जैन, जेजेएस वाईस चेयरमैन श्री दिनेश खटोरिया, जेजेएस के संयुक्त सचिव एवं जेजेएस प्रवक्ता श्री अजय काला, घाटीवाला ज्वैल्स से अभिषेक घाटीवाला, अद्भुत ज्वेल्स से बेला बधालिया, राज डायमंड्स से नितिन बेताला, नेशनल फैसट्स से यश दमानी, लक्ष्मी डायमंड्स के सीएमडी चेतन मेहता, भूरामल राजमल सुराणा के वरिष्ठ ज्वैलर कुशल चंद सुराणा, कैरटलेन के फाउंडर मिथुन सचेती, अभिषेक हरितवाल, आयुष कासलीवाल, जान्हवी कनावत, रामांशी नरूला, सोनल सावंसुखा, गुंजन जैन, वायग्रो के मैनेजिंग पार्टनर हिमांशु सिंह, एचआरडी एंटवर्प के ग्लोबल एजुकेशन मैनेजर आनंद गुसानी, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, बॉलीवुड गायक एवं अभिनेता परेश पाहुजा, जेजेएस 2025 की ब्रांड एम्बेसेडर मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा, अमेरिका गॉट टैलेंट स्टार दिव्यांश, मनुराज, कॉमेडियन मुबीन, गौरव इत्यादि शख्सियतों ने इसमें शिरकत की।
जेजेएस की विशेषता 'पिंक क्लब':
जेजेएस 2022 में पिंक सिटी के नाम पर शुरु हुआ एक्सक्लूसिव बी2बी पवेलियन ‘पिंक क्लब’ आज जेजेएस की विशेषता बना हुआ है। इस वर्ष, पिंक क्लब में 74 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स रहे, जिसमें 44 ज्वैलरी और 30 जेमस्टोन्स के बूथ्स थे।
ज्वैलरी डिज़ाइन संस्थान:
जेजेएस में इस वर्ष 8वीं बार जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) रहा। यह फेस्टिवल डिज़ाइन एजुकेशन, कारीगरी और बिज़नेस एक्सपोज़र को एक ही मंच पर लाने का कार्य करता है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य ज्वैलरी डिजाइनरों और आर्टिजंस को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना रहा है। जिसे आम ग्राहक निर्माण प्रक्रिया के करीब से अनुभव कर सकें एवं आर्टिजंस के हुनर को समझ सकें। इस वर्ष जेजेडीएफ के अंतर्गत 67 बूथ्स लगे। इसमें देश के प्रमुख ज्वैलरी डिज़ाइन संस्थान अपने छात्रों की कलेक्शंस और कॉन्सेप्चुअल डिज़ाइन्स प्रदर्शित किए।
जेजेएस के संयुक्त सचिव एवं जेजेएस प्रवक्ता श्री अजय काला ने बताया कि जयपुर ज्वैलरी डिज़ाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) के अंतर्गत क्यूरेट किया गया आर्टिसन्स पवेलियन फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण बन चुका है। इस पवेलियन में कुंदन मीना, थेवा ज्वैलरी, चिताई आर्ट, जेमस्टोन कार्विंग एवं पेंटिंग, नागालैंड ज्वैलरी तथा जेमस्टोन फैसेटिंग एंड पॉलिशिंग जैसी विशिष्ट शिल्प कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया।
जयपुर की युवा एंटरप्रेन्योर कीया अग्रवाल बधालिया की नई पुस्तक 'लग्जरी अनकट- हाउ टेक्नोलॉजी इज रीराईटिंग द वैल्यु ऑफ जैम्स' का विमोचन किया गया। यह पुस्तक जेमस्टोन्स के इतिहास और हेरिटेज के साथ-साथ तकनीक के बदलते माहौल में जेमस्टोन्स के भविष्य का विश्लेषण करती है।
जीआईए द्वारा प्रस्तुत ‘द अल्योर ऑफ नवरत्न’ विषय पर एक विशेष नॉलेज सेशन का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य दर्शकों को नौ ग्रहों से जुड़े नौ रत्नों के महत्व से परिचित कराना और उन्हें जागरूक करना था।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: